किशोर लहरिया की रिपोर्ट
दिल्ली एक सड़क जहां दिन में आप गुजरेंगे तो शायद वो आपको दिल्ली के दूसरे इलाकों की तरह ही लगे, लेकिन सूरज ढलते ही जब शाम होने लगती है इस इलाके की तस्वीर भी बदलने लगती है। अंधेरा होते ही ये इलाका मायावी रूप ले लेता है। न किसी पर भरोसा किया जा सकता और न ही कुछ सच होता है। बस होता है तो हुस्न, फरेब और लूट।
G B Road- दिल्ली की बदनाम गली में बदनामी का एक और दाग
दिल्ली की सबसे बदनाम गलियों के रूप में जानी जाती है जी बी रोड। ये दिल्ली का रेड लाइट इलाका है जहां होता है जिस्म का कारोबार। लेकिन जिस्म की मंडी के साथ-साथ यहां फरेब का खेल भी धड़ल्ले से चलता है जिससे शायद लोग इस कदर वाकिफ नहीं है। जी बी रोड जिसे सालों पहले ब्रिटिश कमिश्नर गारस्टिन बास्टियन ने रेड लाइट इलाके में तब्दील कर दिया था। तब यहां सिर्फ 5 बड़े कोठे हुआ करते थे। गारस्टिन बास्टियन के नाम पर ही ये जगह जी बी रोड बन गई।
हुस्न के साथ-साथ फरेब और लूट का खेल
कारोबार बढ़ने लगा, धंधा फल-फूलने लगा तो धीरे-धीरे कोठों की संख्या भी बढ़ने लगी। पूरे देश में यहां वेश्यावृत्ति के लिए लड़कियों को लाया जाने लगा। कोई मजबूरी में, कोई जबरदस्ती खुद को तिल-तिल मारकर इन कोठो को गुलजार करता रहा। कोठे गुलजार होते तो गलिया बदनाम होती। रात के अंधेरे में जो यहां आते वो सुबह होते ही इन्हीं गलियों को बदनाम गलियों के नाम से पुकारते। जी बी रोड में फिलहाल 68 कोठे हैं जिनमें 4000 हजार से ज्यादा सेक्स वर्कर अपनी जिंदगी गुजार रही हैं, या यू कहें जिंदगी काटने को मजबूर हैं।
अपराधियों को भाने लगी है जी बी रोड की तंग गलियां
बेशक ये इलाका बदनाम है जिस्मफरोशी के लिए, लेकिन आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि यहां इससे भी घिनौने काम होते हैं। वैश्वृति के लिए मशहूर जीबी रोज पिछले कुछ समय में क्रिमिनल्स का अड्डा बन गया है। हुस्न के जाल में जो खुद को बर्बाद करने यहां आते हैं वो लुटते भी और लूटते भी हैं। बेहद अजीब है यहां का मायावी संसार। ये समझ ही नहीं आता कि कौन किसे लूट रहा है।
दलाल बहला-फुसलाकर लोगों को लूटते हैं
पुलिस ने बताया कि यहां कई तरह से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है। यहां कई दलाल होते हैं जो सेक्स वर्कर के पास तक लोगों को पहुंचाते हैं। ये दलाल लोगों को अपने जाल में फंसाकर इन गलियों में ले जाते हैं और फिर उनके साथ लूट करते हैं। वो चाहे या ना चाहे यहां आने वाले हर शख्स की जेब खाली कर दी जाती है। कभी जिस्म का जादू बिखेरकर तो कभी तमंचे की नोक पर।
दूसरे शहरों से आने वाले लोग होते हैं इनके निशाने पर
कई बार तो इस गंदे खेल में वो लोग भी फंस जाते हैं जो इन गलियों को नहीं जानते। यानी बाहर से आने वाले लोग जो गलती से शाम होते हुए यहां से गुजरते हैं उन्हें जेबकतरे, या फिर लुटेरे लूट लेते हैं। ऐसी कई वारदात हुई हैं जब दूसरे शहरों के लोगों की जेबे खाली कर दी गई। कुछ समय पहले ही मध्यप्रदेश के एक कारोबारी को इस जाल में फंसाया गया। उसे इन गलियों में ले जाया गया और फिर उसकी जेब से 10 हजार रुपये लूट लिए गए।
सेक्स वर्कर भी लूट और फरेब से नहीं बच पातीं
ऐसा नहीं है लुटने वालों में हर बार सिर्फ बाहर से आने से आने वाले लोग ही होते हों। यहां की लड़कियां और महिलाएं भी इस लूट का शिकार बनती हैं। सेक्स वर्क के साथ भी कई बार जबरन पैसे लुटने की वारदात हो चुकी है। ग्राहक इनके जिस्म से खेलते, पूरी रात अय्याशी करते हैं और फिर इनका पैसा लूटकर ले जाते हैं।
पुलिस के लिए जी बी रोड की तंग गलियों के अपराध से निपटना बेहद मुश्किल काम है। ये गलियां इतनी मायावी है कि ये समझना ही मुश्किल हो जाता है कि कौन लुट रहा है और कौन लूट रहा है। बदनामी का दाग तो ये गलियां पहले ही लिए हुए हैं ऐसे अब कुछ और नए दाग लग भी जाते हैं तो ज्यादा फर्क नहीं पड़ता।
केस होता है, कार्रवाई होती है, गिरफ्तारी भी होती है लेकिन फिर वही शाम आती है, फिर वहीं रात होती है और फिर शुरू हो जाता है हुस्न, फरेब, लूट का वही धंधा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."