अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट
सपा नेता आजम खान को सजा सुनाए जाने के बाद भाजपा विधायक आकाश सक्सेना अपीलीय कोर्ट में अपील करेंगे। कोर्ट ने आजम खान, डॉ. तंजीन फातिमा और अब्दुल्ला आजम को दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में सात-सात साल की सजा सुनाई है।
सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। अब उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। दरअसल, एमपी-एमएलए कोर्ट ने अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में आजम खान, डॉ. तंजीन फातिमा और बेटे को दोषी ठहराते हुए सात-सात साल की सजा सुनाई है। जिसके बाद से ही आजम खान जेल में बंद हैं। आजम खान सीतापुर, अब्दुल्ला आजम हरदोई और पत्नी तंजीन फातिमा रामपुर जेल में हैं। भाजपा विधायक आकाश सक्सेना आजम खान समेत तीनों आरोपियों की सजा बढ़वाने की जुगत में लग गए हैं। इसके लिए वे अपीलीय कोर्ट में अपील करेंगे।
बढ़ सकती है आजम खान की सजा
भाजपा विधायक आकाश सक्सेना का कहना है कि हम इस सजा को लेकर अपीलीय कोर्ट में अपील करेंगे। उन्होंने बताया कि जिस कोर्ट में यह मामला चल रहा था, वह कोर्ट सात साल से अधिक की सजा नहीं सुना सकती थी, जबकि आजम खान के खिलाफ गंभीर आरोप कोर्ट में साबित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में आजीवन कारावास तक का प्रावधान है और आजम खान को यह सजा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम अपीलीय कोर्ट में अपील करेंगे, ताकि कोर्ट से आजम खान समेत सभी दोषियों की सजा को बढ़ाया जा सके। ऐसे में माना जा रहा है कि आजम खान, तंजीन फातिमा और अब्दुल्ला आजम की सजा बढ़ सकती है। यदि ऐसा हुआ तो यह आजम खान के लिए अच्छी खबर नहीं है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."