चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
कर्नलगंज,गोण्डा। जिम्मेदार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते तहसील मुख्यालय स्थित बसस्टाप कर्नलगंज के पास बहुप्रतीक्षित एक अदद शुलभ शौचालय का अभी तक निर्माण ना कराये जाने से बस स्टॉप के पास वाली गली में राहगीरों के शौच व पेशाब करने की वजह से उसके दुर्गंध से राहगीर और मोहल्ला वासी काफी परेशान हैं और यात्रियों को भी भारी समस्या का सामना करना पड रहा है।
मामला कर्नलगंज बस स्टॉप के दक्षिण दिशा में स्थित टावर वाली रोड पर पूरन पान भंडार के बगल का है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बस स्टॉप चौराहे पर सुलभ शौंचालय न होने से यह समस्या बनी हुई है। बस स्टॉप से टावर वाली गली में जाने वाले रास्ते के बगल एक तरफ जंगल व गंदगी की भरमार है। यहां राहगीर रास्ते में पेशाब और शौंच करके चले जाते हैं जिससे वहां बहुत गंदगी रहती है जिसके फलस्वरूप काफी दुर्गंध आती रहती है।
स्थानीय लोगों ने साफ सफाई की मांग करते हुए अतिशीघ्र बसस्टाप के पास शुलभ शौचालय बनवाये जाने की मांग की है जिससे लोगों को इस गंभीर समस्या से निजात मिल सके।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."