बांदा

संजय सिंह को भारतीय जनता पार्टी बांदा के जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर हर्षान्वित हुए लोग

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट

बांदा। अखिल भारतीय खंगार क्षत्रिय समाज बांदा के जिला अध्यक्ष एवं जिला कार्य समिति सदस्य भाजपा कृष्ण किशोर सिंह खंगार कृष्ण जी के नेतृत्व में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय बांदा में संजय सिंह को भारतीय जनता पार्टी बांदा के जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर खंगार समाज द्वारा रोली चंदन, बैच, पटका, पगड़ी, तलवार तथा महाराजा खेत सिंह खंगार जूदेव की तस्वीर स्मृति चिन्ह भेंट कर मुंह मीठा कराकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

IMG_COM_20230613_0209_43_1301

IMG_COM_20230613_0209_43_1301

IMG_COM_20230629_1926_36_5501

IMG_COM_20230629_1926_36_5501

लोगों ने देते इनकी लोकप्रियता कीर्ति मय होने की कामना करते हुए भारतीय जनता पार्टी का झंडा इनके द्वारा भव्यतामय हो ऐसी मंगलकामनाएं की गई।

2024 लोकसभा चुनाव में भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की कामना करते हुए समाज की ओर से शुभकामनाएं दी गई।

कार्यक्रम का संचालन यशवंत सिंह खंगार भाजपा नगर मंत्री एवं खंगार समाज जिला महासचिव ने किया।

कार्यक्रम में रामकिशोर राणा, करण सिंह, रामकिशोर बाल, स्वयंवर सिंह, लक्ष्मण सिंह, लालाराम सिंह, रामसागर सिंह, झल्लू सिंह, लल्लू सिंह, भोला सिंह, गणेश सिंह प्रधान भरकर, दीनदयाल सिंह, करण सिंह, संतोष सिंह, सत्येंद्र सिंह, रणजीत सिंह, जग्गा सिंह, मुन्ना सिंह, दीपक सिंह, बबलू सिंह, धनपत सिंह, पप्पू सिंह, सोमचंद सिंह, ओम सिंह एवं सैकड़ो खंगार समाज के लोग उपस्थित रहे ।

Tags

samachar

"ज़िद है दुनिया जीतने की" "हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं"
Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: