38 पाठकों ने अब तक पढा
आनंद शर्मा की रिपोर्ट
उनियारा। तहसील के युवा कवि हंसराज हंस बनेठा एवं संदीप कुमार जैन ककोड को राष्ट्रीय हिंदी दिवस अखिल भारतीय प्रतियोगिता “हिंदी है हम” के अंतर्गत श्रेष्ठ लेखन एवं काव्य सृजन के लिए हिंदी गौरव सम्मान दिया गया । 14 सितंबर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर काव्य प्रभा अखिल भारतीय साहित्य मंच शिवपुरी मध्यप्रदेश द्वारा वर्चुअल रूप से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
प्रतियोगिता में क्षेत्र के युवा कवि हंसराज और संदीप जैन ने प्रतिभागिता निभाई थी ।
श्रेष्ठ सृजन के लिए काव्यप्रभा अखिल भारतीय साहित्यिक मंच के संरक्षक संजय श्रीवास्तव एवं अध्यक्ष आनंद श्रीवास्तव प्रांजल ने दोनों कवियों को हिंदी गौरव सम्मान प्रदान किया ।
Post Views: 36