Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 7:48 pm

लेटेस्ट न्यूज़

भारत सरकार गृह मन्त्रालय द्वारा प्रदेश के आपदा मित्र परियोजना का किया जा रहा है संचालन

23 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया। भारत सरकार गृह मन्त्रालय द्वारा प्रदेश के कुल 25 जनपदों में आपदा मित्र परियोजना का संचालन किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत कुल 10200 आपदा मित्रों को प्रशिक्षित किया जाना है। जनपद से शेष रह गये आपदा मित्रो का प्रशिक्षण 19 सितम्बर से 30 सितम्बर तक 12 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। जनपद में शेष रह गये 214 प्रशिक्षणार्थियों के बस को जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि 12 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन राज्य आपदा मोचन बाल मुख्यालय एसडीआरएफ लखनऊ में आयोजित किया गया है।

प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को प्राथमिक चिकित्सा एवं विभिन्न आपदाओं में क्या करें क्या ना करें का सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। परियोजना के अन्तर्गत जनपद देवरिया में 500 आपदा मित्रों को प्रशिक्षित किया जाना था, जिसमें 318 आपदा मित्रों का प्रशिक्षण पूर्व में जनपद देवरिया से कराया जा चुका है।

प्रथम बैच में 06 दिसम्बर 2022 से 17 दिसम्बर 2022 तक 145 आपदा मित्रों को प्रशिक्षित किया गया। द्वितीय बैच में 11 मार्च 2023 से 22 मार्च 2023 तक 173 आपदा मित्रों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के पश्चात प्रत्येक प्रशिक्षार्थी को हेलमेट, चश्मा, रेनकोट, मच्छरदानी, टार्च, एक छोटी चाकू, एक छोटी लाइटर, टीसर्ट, लाइफ जैकेट, बूट, गलब्स, प्राथमिक चिकित्सा किट एवं बैग प्रदान किया जायेगा। साथ ही साथ उनको एक परिचय पत्र तथा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जायेगा।

 

प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण हेतु ले जाने तथा वापस लाने उनके ठहरने, भोजन व्यवस्था एसडीआरएफ मुख्यालय द्वारा की जायेगी।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर विपिन कुमार द्विवेदी, उप जिलाधिकारी सलेमपुर सीमा पाण्डेय, आपदा विशेषज्ञ पंकज कुमार, आपदा लिपिक रंजन पाण्डेय एवं विकास कुशवाहा उपस्थित थे

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़