Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 11:02 am

लेटेस्ट न्यूज़

योगी जी का गड्ढा मुक्त सड़क….महज एक किलोमीटर के अंदर सड़क पर सौ गढ्ढे….. विकास को मुंह चिढ़ाता सीएम सिटी का यह  करीबी शहर

16 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया: सीएम सीटी गोरखपुर से मात्र 50 किलोमीटर दूर देवरिया जिले का देवरिया पकड़ी, बरांव मार्ग प्रदेश के विकास को मुंह चिढ़ा रहा है। इस सड़क पर एक किलोमीटर में ही डेढ़ सौ से अधिक गड्ढे हैं। एक सौ से अधिक गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले इस मार्ग से रोजाना 25 से 30 हजार लोग दोपहिया और चार पहिया वाहन से यात्रा करते हैं। देवरिया जिले से गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, वाराणसी और प्रयागराज जाने के लिए यह नजदीक का रास्ता है, लेकिन रिपेयरिंग न होने की वजह से यह सड़क दुर्घटनाओं की सड़क बन गई है। जिसके चलते लोगों ने इधर से जाने की बजाय वैकल्पिक मार्ग तलाशना शुरू कर दिया है।

देवरिया शहर के सीसी रोड से पकड़ी बाजार, बरांव होते हुए लगभग 35 किमी लम्बी यह सड़क कपरवार घाट चौराहे पर रामजानकी मार्ग में मिलती है। इस रास्ते देवरिया से गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, वाराणसी, प्रयाग की दूरी लगभग 20 किमी तक कम हो जाती है। इलाके के एक सौ से अधिक गांवों के लोगों का इसी रास्ते आना-जाना है, लेकिन वर्तमान में यह सड़क पूरी तरह टूट गई है। सपा सरकार में बनी इस सड़क की समय पर रिपेयरिंग न होने से दो दो फीट गहरे गड्ढे बन गए हैं। गड्ढे भी इतने कि गिनना मुश्किल। बरसात में पानी भर जाने से गड्ढों में गिरकर रोजाना लोग घायल हो रहे हैं।

डीएम के दौरे के बाद जगी है सड़क निर्माण की आस

इस सड़क के निर्माण को लेकर पिछले तीन चार सालों से क्षेत्रीय जनता आंदोलन कर रही है। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित करने के लिए बरसात में लोगों ने सड़क पर कई बार धान की रोपाई भी की, लेकिन सड़क निर्माण पर किसी का ध्यान नहीं गया। थक हारकर लोगों ने वैकल्पिक मार्ग की तलाश शुरू कर दी है। बताया जाता है कि इस सड़क निर्माण के टेंडर के पेंच में फंसने के चलते टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है। जिसकी वजह से सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है। पिछले सप्ताह जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ सड़क का दौरा किया था, जिससे लोगों में सड़क निर्माण को लेकर आस जगी है।

जिले के आधा दर्जन जनप्रतिनिधियों के क्षेत्र से गुजरती है यह सड़क

देवरिया जिले के पश्चिमी क्षेत्र की जीवन रेखा कही जाने वाली यह सड़क तीन विधानसभा क्षेत्र बरहज, रुद्रपुर और देवरिया विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजरती है। गोरखपुर जिले के बांसगांव लोकसभा क्षेत्र और देवरिया लोकसभा क्षेत्र में भी सड़क का हिस्सा पड़ता है। तीन विधायक, दो सांसद और स्थानीय निकाय एमएलसी समेत आधा दर्जन सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों के बावजूद सड़क निर्माण नहीं हो पा रहा है।

क्षेत्र के कतराती, मलकौली, मझगांवा, पैकौली, सुरौली, वैदा, समेत दर्जनों गांवों के लोगों ने सड़क निर्माण न होने पर बड़ा आंदोलन की चेतावनी दी है।

कार्यकारी संपादक, समाचार दर्पण 24
Author: कार्यकारी संपादक, समाचार दर्पण 24

हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं

लेटेस्ट न्यूज़