इरफान अली लारी की रिपोर्ट
अगस्त महीने में आखिरी समय में ठीक-ठाक बारिश के बाद सितंबर के पहले सप्ताह में तेज धूप में घर से बाहर निकलना भी मुश्किल भरा रहा। तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि कयास लगाया जा रहा है कि इस सप्ताह से मौसम कुछ राहत लेकर आएगा।
IMD, Lucknow के पूर्वानुमान के अनुसार, गुरुवार से राजधानी समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादलों की आवाजाही के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए गए हैं।
गरज−चमक के साथ बनेंगी बारिश की संभावनाएं
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में वर्तमान में बने चक्रवर्ती परिसंचरण के चलते पूर्वी राज्य समेत उत्तर प्रदेश के पूर्वी और मध्य जिलों में बुधवार से गरज चमक के साथ बारिश के आसार बन रहे हैं। मंगलवार को दिनभर चढ़ती धूप ने राजधानी के अधिकतम तापमान में सामान्य से तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज करवाई।
इन जिलों में है फुहारें पड़ने की सम्भावना
अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर, अमेठी, आजमगढ़, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज और वाराणसी में हल्की-फुल्की बारिश देखने को मिल सकती है।
लगातार बढ़ रहा तापमान
तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है, इसका मुख्य कारण कम बारिश का होना समझा जा रहा है। राजधानी समेत कई जिलों में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चला गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."