अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजनीति में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर अहम रोल रखते हैं। ओपी राजभर अपने वोट बैंक के जरिए किसी भी दल को चुनाव जिताने और हराने की ताकत रखते हैं। यही वजह है कि गठबंधन में रहने के बाद भी उन्होंने बीजेपी और सपा पर खुलकर हमला बोला है। समय-समय पर अपने मुनाफे के लिए राजभर सपा गठबंधन हो या फिर बीजेपी गठबंधन हो। राजभर सपा के निशाने पर आ गए हैं। सपा ओपी राजभर के हर स्टैंड पर पैनी नजर रखे है और मौका मिलते ही हमला बोल रही है।
ओपी राजभर इन दिनों एक फोटो को लेकर सपा के निशाने पर हैं, जिसमें राजभर पीछे खड़े दिखाई दे रहे हैं। अब इसको लेकर ओपी राजभर के बेटे और सुभासपा प्रवक्ता अरुण राजभर ने पलटवार किया है।
अरुण राजभर ने एक फोटो ट्वीट की है, जिसमें सुभासपा मुखिया ओम प्रकाश राजभर सीएम योगी के साथ मंच पर बैठे हैं। इस फोटो में सीएम योगी, ओपी राजभर के अलावा उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, मंत्री सुरेश खन्ना मौजूद हैं। इसके साथ ही मंत्री संजय निषाद, अपना दल एस नेता आशीष पटेल एक साइड में बैठे नजर आ रहे हैं। फोटो में ओपी राजभर सीएम योगी के बाएं साइड में सेकेंड लास्ट सीट पर बैठे हुए दिख रहे हैं।
एक मंच पर सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ बैठे ओपी राजभर की फोटो पोस्ट कर सुभासपा प्रवक्ता अरुण राजभर ने सपा पर करारा पलटवार किया है। अरुण राजभर ने फोटो पोस्ट करते हुए कहा कि सुभासपा की बढ़ती ताक़त से सपा बौखला गई है। लाचार, हताश सपाई फोटो एडिट करके बहुत खुश हो रहे हैं। अरुण ने आगे कहा कि गुंडागर्दी, लूटपाट, अति पिछड़ों को अपमानित करने की सपा की पुरानी आदत है, नहीं जाएगी। जनता इनकी साइकिल का टायर-ट्यूब, तिल्ली और छूछी सब खोल चुकी है, सिर्फ हैंडल लेकर घूम रहे हैं। यही नहीं, अरुण ने कहा कि सपा का अहंकार भी खत्म होगा। जनता सपा को 2024 में 0 पर आऊट करेगी।
दरअसल, यूपी विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने से पहले डिजिटल कॉरिडोर का लोकार्पण हुआ था। उस समय की एक फोटो वायरल हुई, जिसमें सुभासपा ओपी राजभर सीएम योगी के पीछे खड़े दिखाई दिए थे। सीएम योगी के अलावा चार अन्य कुर्सी पड़ी थी, जिसमें दो पर सरकार के मंत्री और सीएम के अगल-बगल विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह बैठे थे।
सुभासपा मुखिया ओपी राजभर की उस फ़ोटो को ट्वीट कर सपा नेताओं ने उसको मुद्दा बनाते हुए हमला बोला था।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."