चुन्नीलाल प्रधान और सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
गाजियाबाद: नूंह, गुड़गांव, फरीदाबाद समेत हरियाणा के कई इलाकों में हिंसा के बाद जिले की पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। गाजियाबाद पुलिस ने चेतावनी दी है कि किसी ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ा तो राष्ट्रीय सुरक्षा एक्ट (NSA) के तहत कार्रवाई होगी। संवेदनशील इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ाई गई है। जहां पहले विवाद हो चुके हैं, उन इलाकों में खास नजर रखी जा रही है। थानों की पुलिस के साथ ही साइबर सेल और लोकल इंटेलिजेंट्स यूनिट (LIU) को भी अलर्ट किया गया है। अडिशनल सीपी दिनेश पी. ने बताया कि अभी हालात सामान्य है, फिर भी थानों को अलर्ट पर रहने को कहा है। सोशल मीडिया पर साइबर सेल नजर रख रही है। उन लोगों की प्रोफाइल पर खास नजर रखी जा रही है, जिन्होंने पूर्व में विवादित पोस्ट किए थे। कई इलाकों में गश्त बढ़ाई गई है। जिले में 31 अगस्त तक पहले से ही धारा 144 लागू है।
अडिशनल सीपी ने कहा कि ऐसे हालात में कई बार कुछ लोग आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करते हैं। अनजाने में भी कुछ लोगों से ऐसी गलती हो जाती है। ऐसे लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है। कोई भ्रामक या सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट करता है तो तुरंत केस दर्ज कर कार्रवाई होगी। जो भी आरोपी होगा, उसके खिलाफ NSA के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। फेसबुक, ट्विटर समेत दूसरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म और वॉट्सऐप ग्रुपों पर भी पुलिस की टीम नजर रख रही है। अगर वॉट्सऐप ग्रुप में कोई आपत्तिजनक पोस्ट होती है तो पोस्ट करने वाले के साथ ही ग्रुप के एडमिन के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
बॉर्डर के इलाकों पर खास नजर
हरियाणा के मामले पर गाजियाबाद में कोई प्रतिक्रिया न हो, इसलिए LIU को एक्टिव किया गया है। संदिग्धों पर LIU की टीम नजर रख रही है। बॉर्डर इलाकों में खास ध्यान दिया जा रहा है। डीसीपी स्तर के अधिकारी को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। बीट पुलिस ऑफिसर को अपने क्षेत्र में गश्त कर लोगों को भी शांति बनाए रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है। कुछ संवेदनशील इलाकों की लिस्ट निकाली गई है, उन क्षेत्रों में पुलिस की गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
गुड़गांव जाने वाले रहे परेशान
जिले से कई लोग गुड़गांव में नौकरी करने जाते हैं। गुड़गांव के कुछ ऑफिस मंगलवार को बंद रहे, लेकिन कर्मचारियों को इसकी सूचना नहीं दी गई। अधिकतर ऑफिस खुले रहे। क्रॉसिंग रिपब्लिक में रहने वाले क्षितिज सिंघल ने बताया कि ऑफिस सामान्य तरीके से खुला था। वहां से बंद होने या वर्क फ्रॉम होम की सूचना नहीं मिली थी। कपिल को भी गुड़गांव जाना था, उनके ऑफिस से भी इस संबंध में कोई सूचना नहीं दी गई। हालांकि अधिकतर कैब वालों ने गुड़गांव जाने से परहेज किया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."