Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 10:29 am

लेटेस्ट न्यूज़

पाकिस्तानी सीमा हैदर की कहानी में कई झोल, इसके पीछे कहीं कोई साजिश तो नहीं? कहीं यह हनी ट्रैप का मामला तो नहीं?

25 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

कहते हैं कि प्‍यार सरहदें नहीं जानता। यही बात ऑनलाइन गेमिंग के बारे में भी कही जा सकती है। लेकिन जब दोनों का घालमेल होता है तो वही होता है जो ग्रेटर नोएडा में हो रहा है। पाकिस्‍तान की प्रेम दीवानी सीमा हैदर (Seema Haider) ग्रेटर नोएडा के गांव रबूपुरा के रहने वाले सचिन मीणा (Seema Haider Sachin Meena) से पबजी गेम में टकरा गईं। ऑनलाइन गेमिंग के दौरान दोनों में इश्‍क हुआ और सीमा अपने 4 बच्‍चों के साथ वाया नेपाल भारत आ गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने पहले अरेस्‍ट किया फिर बेल पर छोड़ दिया। अब सवाल है कि सीमा का क्‍या होगा? क्‍या उसे वापस पाकिस्‍तान जाना पडे़गा?

सीमा हैदर उर्फ सीमा र‍िंद की कहानी यह है कि उनका पति उन पर बहुत अत्‍याचार ढाता था। इसी वजह से वह वापस पाकिस्‍तान नहीं जाना चाहतीं। सीमा और सचिन का दावा है कि दोनों ने शादी कर ली है। सीमा ने धर्म परिवर्तन कर लिया है। वह शाकाहारी हो गई है। उसके बच्‍चों को भी यहां अच्‍छा लग रहा है।

पाकिस्‍तानी नागरिक के लिए आसान नहीं

दूसरी तरफ सचिन के परिवार और पड़ोसी भी सीमा पार से आई सीमा की प्रेम कहानी से प्रभावित हैं। वे उसे वापस नहीं जाने देना चाहते। लेकिन उनके चाहने से कुछ नहीं होता। पाकिस्‍तान के नागरिक को ऐसे ही भारत में न तो नागरिकता मिल सकती है, न‍ बिना वाजिब वजह के लंबे समय तक रहने की अनुमति।

सीमा की कहानी में हैं कई झोल

ऊपर से अभी भी सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि सीमा की कहानी में झोल है और हो सकता है कि पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंस‍ियों ने उसे जासूस के तौर पर भारत भेजा हो। भारत में भी सिक्‍युरिटी एक्‍सपर्ट सीमा को पनाह देने पर और उसकी कहानी पर ऐसे ही भरोसा कर लेने के खिलाफ हैं। यूपी के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह इसे सुरक्षा में बड़ी चूक बताते हुए कहते हैं कि सीमा का नारको और लाइ डिटेक्‍टर टेस्‍ट होना चाहिए।

इकरा के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ था

सवाल फिर भी वहीं है कि सीमा का आखिर क्‍या होगा? इस सवाल का ठीक-ठीक जवाब तो नहीं दिया जा सकता पर इससे पहले इसी तरह के एक और मामले को देखकर अंदाजा जरूर लगाया जा सकता है। इसी साल जनवरी में पाकिस्‍तान की एक और लड़की इकरा भी भारत आई थी। उसे ऑनलाइन लूडो खेलते हुए भारत के मुलायम सिंह नाम के एक युवक से प्‍यार हो गया था। वह भी इसी तरह नेपाल के जरिए भारत आई थी। सीमा और इकरा में समानता यह है कि दोनों ने ही नेपाल में शादी की थी।

इकरा भी बार-बार गुहार लगाती रही कि उसे वापस पाकिस्‍तान न भेजा जाए। लेकिन उसे भारतीय एजेंजियों ने पाकिस्‍तान डिपोर्ट कर दिया और वह फरवरी 2023 में पाकिस्‍तान भेज दी गई। इस आधार पर सीमा की किस्‍मत भी बहुत कुछ इसी तर्ज पर तय हो सकती है।

इंतजार करना होगा

इतना ही नहीं, सीमा की कहानी में इतने झोल हैं कि फिलहाल उसका केस कमजोर ही लगता है। मसलन, सीमा के पास से 4 फोन बरामद हुए तो पाकिस्तान वाला फोन टूटा क्यों। मामला प्यार का था तो चैट डिलीट क्यों किया? इसके अलावा वह कहीं से नहीं लगती कि पांचवी पास है। बहरहाल, सीमा हैदर के केस में क्‍या होगा यह जानने के लिए कानूनी प्रक्रिया के पूरे होने का इंतजार ही करना होगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़