google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
छतरपुर
Trending

बड़े गंदे निकले गुरुजी….इस खबर को पढ़कर और वीडियो ? को देखकर आप भी कहेंगे, ‘ऐसे शिक्षकों से क्या देश का भविष्य संभल पाएगा?’

IMG-20250425-WA1484(1)
IMG-20250425-WA0826
IMG-20250502-WA0000
Light Blue Modern Hospital Brochure_20250505_010416_0000
IMG_COM_202505222101103700

निर्मल जोशी की रिपोर्ट 

छतरपुर। आजकल शिक्षा और शिक्षक दोनों के ही मायने बदल गए हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो या खबरों को आपने पढ़ा होगा जिसमें शिक्षकों ने गुरु-शिष्य के रिश्तों को तार-तार किया या फिर गुरु ने अपनी सारी मर्यादाओं की सीमा पार कर दी।

कैसे कर लेते है ये लोग और क्या उन्हें इस बात का जरा सा भी ख्याल नहीं है कि आखिर इनके हाथों में ही हमारे देश का भविष्य है और शिक्षकों की अगर ऐसी ही हरकतें लोगों के सामने आती रहीं तो आज जो भी सम्मान शिक्षकों को दिया जाता है। शायद वह सारे मान-सम्मान एक समय पर खो देंगे।

डांसर के साथ अश्लील हरकत करते धरा गए गुरु जी

हाल में ही एक टीचर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शिक्षक शराब के नशे में धुत्त होकर शादी समारोह में डांसरों के साथ ठुमके लगाते हुए दिखे। इस दौरान उन्होंने इतना नशा कर लिया कि गुरु जी कुछ ज्यादा ही मूड में आ गए और सबके सामने ही एक डांसर को जबरन गोद में उठाकर नाचने लगे। टीचर की इस अश्लील हरकत पर डांसर को गुस्सा आ गया और वह खुद को जैसे-तैसे उनके गोद से खुद को छुड़ाया।

वीडियों में ये साफ दिखाई दे रहा है कि गुरु जी किस तरह से झूमते हुए अश्लील हरकतें कर रहे हैं और सबके सामने मनमानी करने पर उतारू हो गए हैं। बता दें कि जब शिक्षक ने डांसर को गोद में उठाया तो उनके इस अश्लील हरकत से डांसर घबरा गई और उसने गुरु जी को जमकर खरी-खोटी सुनाया।

आप को यह भी पसंद आ सकता है  बुरी फंसी अब सीमा हैदर….जेल जाएगी या अभी उसे और राहत दी जाएगी…होगा जल्द फैसला

शिक्षक की करतूत सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

इस पूरे घटना को शादी में आए एक अन्य मेहमान ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर इसे वायरल कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम से गुरु जी का असली चाल, चरित्र और चेहरा लोगों के सामने आ गया। यह देख गुरु जी खुद शर्मशार हो गए और वहां मौजूद महिलाएं ये सब देख असहज हो गईं। शिक्षक के इस आचरण की पूरे क्षेत्र में जमकर आलोचना की जा रही है। अभी इस मामले में जिले के आला अधिकारी मौन हैं। खासतौर पर शिक्षा विभाग के अधिकारी इस मामले का जानबूझकर अनदेखा कर रहे हैं और कुछ भी कहने से बचरहे हैं। अब देखना है कि शिक्षा विभाग इनके खिलाफ क्या कार्रवाई करता है।

घटना छतरपुर जिले के बड़ामलहरा जिले की है और वीडियो में दिख रहे शिक्षक का नाम राममिलन लोधी है। शिक्षक मखानखेड़ा के माध्यमिक शाला स्कूल में प्रभारी प्रधानाध्यापक के तौर पर कार्यरत हैं।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों को एक चीज तो समझ में आ गई कि शिक्षा सिर्फ नौकरी पाने या अपना भौकाल जमाने के लिए नहीं होता। शिक्षा को व्यवहार में भी लाना चाहिए नहीं तो आप एक पढ़े-लिखे जानवर से कम नहीं कहलाएंगे।

112 पाठकों ने अब तक पढा
samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

आप को यह भी पसंद आ सकता है  बजट सत्र में सदन का हलवा राहुल को मिला नहीं क्या❓ 👇वीडियो देख लोग पूछ रहे हैं और निर्मला सीतारमण ने पकड़ लिया सर… 

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की
Back to top button
Close
Close