एक साथ बुझे दो घरों के चिराग , दुर्घटनाओं का हॉटस्पॉट बना पलाई टोल प्लाज़ा

79 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट

उनियारा। देर रात एनएच 148D पलाई टोल प्लाजा के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आए दोनो घायल युवकों की मौत हो गई।

थाना प्रभारी ने बताया की देर रात पलाई टोंल प्लाजा के समीप दो लोगो के अज्ञात वाहन से घायल होने की सूचना मिली थी मौके पर पहुंच कर घायल युवकों को 108 की सहायता से उनियारा चिकित्सालय भेजा गया जहा से उन्हें स्थिति गंभीर होने पर टोंक रेफर कर दिया गया ।एक युवक ने रास्ते में और एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया ।

मृतक केलास सेनी पुत्र नारायण सैनी,गिर्राज मीना पुत्र गोपाल मीना दोनो नाहरा के निवासी थे। मृत्यु की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया । दोनो की अंतिम संस्कार के लिए अर्थियां एक साथ उठाई गई जिससे क्षेत्र में शोक की लहर फैली हुई है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top