
आनंद शर्मा की रिपोर्ट
उनियारा। ब्लॉक में राज्य सरकार द्वारा आम जन को राहत पहुंचाने के लिए लगाए जा रहे महंगाई राहत कैंप ब्लॉक प्रशासन की कार्यकुशलता और आमजन की सेवा के संकल्प के चलते सफल होते नजर आ रहे है।
आज ब्लॉक की दो ग्राम पंचायतो शिवराजपुरा और गोठडा में कैंपों का आयोजन हुआ जिसमें प्रशासन द्वारा आमजन से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया गया।
शिवराज पुरा कैंप में जहां राजस्व विभाग द्वारा जमीन खातों में नाम अध्तन के चार मामले सुलझाये गए वही चार नामांतरण भी खोलने की कार्यवाही की गई।
कैंप में 450 से अधिक लोगो का राज्यसरकार की योजनाओं में जनाधार के माध्यम से पंजीकरण किया गया।
शिवराज पुरा कैंप में जहां पूरे समय उपखंड अधिकारी त्रिलोक चंद मीना , नायब तहसीलदार बाबुलाल जागिड़, महिला बालविकास अधिकारी गरिमा शर्मा ,महिला पर्यवेक्षक चंद्रा जोशी , सहायक विकास अधिकारी शंकरलाल ,सरपंच सीमा देवी आमजन को सरकारी योजनाओं का पुरा लाभ मिले इसके लिए कृत संकल्पित नजर आए ।
वही गोठड़ा शिविर में तहसीलदार नगरफोर्ट दशरथ मीना, विकास अधिकारी उनियारा नरेंद्र मीना, सुचना प्रोद्योगिकी विभाग उनियारा प्रभारी नरेंद्र बैरवा,ब्लॉक सख्यिकी अधिकारी बनवारी लाल, उप प्रधान जगदीश बैरवा, सीआर प्रतिनिधि राजु लाल कटिया , मेडिकल विभाग से CHO बुद्धि प्रकाश अपनी जिमेदारियो को बखूबी निभाते नजर आए।