राकेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया। टर्विवा एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो भारतवर्ष के विभिन्न भागों में महिला कृषक के द्वारा करंज बीज की खरीदारी करता है जो खाद्य और कृषि कंपनी है। यह पोंगेमिया के पेड़ के बीजो से विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट और पौष्टिक खाद्य सामग्री, बायोडीजल एवं प्रोटीन इत्यादि बनाते हैं।
हम दुनिया के सबसे बड़े तेल और प्रोटीन खाद्य सामग्री बनाने के लिए इसका पेटेंट भी रखते है एवं उच्च उपज वाले पेड़ के बीजों को प्रसंस्करण विधि से उच्च कोटि के सामग्रियाँ बनाते हैं।
पोंगामिया एक जलवायु-अनुरूप पेड़ है जो मिट्टी की उपजाऊ छमता को बढ़ाता है और पर्यावरण को भी अच्छा बनता है एवं खेत की मिट्टी को पुनर्स्थापित करके अन्य फसलों के लिए भी लाभप्रद बनता है, इसका बीज किसानों को अच्छा लाभ देता है और ग्रामीण अवं आदिवासी समुदायों में अतरिक्त आय द्वारा पुनर्जीवित का साधन बनाने में भी मदद करता हैं।
Terviva ने काफी सालों के कठिन परिश्रम से एक पुनर्योजी खाद्य प्रणाली बनाई है जिससे पोंगामिया बीन्स को पोनोवा नामक स्वस्थ और स्वादिष्ट खाद्य सामग्री में बदलते हैं।
इस प्रोजेक्ट में हम दूर-दराज के वन क्षेत्रों में बीन इकट्ठा करने वाले किसानों को प्रतोसहित करके पोंगामिया बीजों को इकट्ठा करके अपने किसानों के लिए अतिरिक्त आय का अवसर प्रदान करते है, हम समुदाय को अधिक पोंगामिया फलियों को इकट्ठा करने के लिए प्रोत्साहित भी करते हैं । Terviva का कंपनी अपने बीज संग्रह प्रोजेक्ट के अंतर्गत भारत के विभिन्न प्रदेशों के जिलों में अपना विशेष प्रोग्रामके अंतर्गत Terviva करंज सखी को नियुक्त करती है इसके माध्यम से आसपास के गांव के सभी किसानों को करंज पेड़ की गुणवत्ता उनके महत्व एवं उनसे प्राप्त होने वाले बीजों को तोड़कर, साफ करके, सुखा करके कंपनी को बेचने पर उचित मूल्य प्राप्त करते हैं इसकी चर्चा की जाती है एवं इससे गांव के लोगों को एक्स्ट्रा आमदनी का जरिया भी प्राप्त होता है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुगम एवं सरल में होती है।
इस दौरान प्रोक्योरमेंट सुपरवाइजर रवि प्रकाश,करंज सखी रीता देवी, सोनी देवी,संगीता देवी, गीता देवी आदि लोग मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."