अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में चल रहे नगर निकाय (UP Nagar Nikay) चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) प्रयागराज में पहुंचे। उन्होंने यहां के सबसे ज्वलंत मुद्दे अतीक अहमद (Atique Ahmad) को लेकर बयान दिया। उन्होंने तुलसीदास की लिखी रामचरितमानस की चौपाई का उल्लेख करते हुए अतीक के अत्याचारों से प्रयागराज की धरती को मिली मुक्ति की बात कही। हालांकि साथ ही उन्होंने शहर में बीजेपी के अंदर चल रही खींचतान को लेकर भी इशारों ही इशारों में बड़ा संदेश दे दिया।
संगम नगरी में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने निकाय चुनाव में प्रचार के दौरान अतीक अहमद और उसके गैंग के अत्याचार की समाप्ति का संदेश दिया। साथ ही मेयर प्रत्याशी और स्थानीय राजनीति को लेकर हो रही हलचल पर भी दो टूक संदेश दे डाला। मंच से संबोधन के दौरान सीएम योगी ने निर्वतमान मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी की तरफ से कुंभ और माघ मेले के दौरान किए गए कार्यों की तारीफ की। योगी ने मेयर पद के लिए गणेश केसरवानी को वोट दिए जाने की अपील भी की।
इसके पहले सीएम योगी ने मंच पर मौजूद लोगों का क्रम से धन्यवाद देना शुरू किया। उन्होंने डेप्युटी केशव प्रसाद मौर्य के बाद स्वतंत्र देव सिंह के बाद नंद गोपाल गुप्ता नंदी का नाम लिया, जिसे उन्हें तवज्जो के तौर पर देखा जा रहा है। इसके बाद रीता बहुगुणा जोशी, केसरी देवी पटेल, विनोद सोनकर, सिद्धार्थनाथ सिंह, अभिलाषा गुप्ता का नाम लिया। उन्होंने इसके बाद विधायकों का नाम, महापौर प्रत्याशी उमेश चंद्र गणेश केसरवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष का जिक्र किया।
दरअसल, हाल ही में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने नाराजगी जाहिर की थी। दो बार प्रयागराज की मेयर रहीं पत्नी अभिलाषा गुप्ता का टिकट काटकर गणेश केसरवानी को बीजेपी कैंडिडेट बना दिया गया। इसके बाद उनके खिलाफ सपा के टिकट से चुनाव लड़ने वाले रईस चंद्र शुक्ला को बीजेपी में शामिल कर लिया गया। नंदी ने इसे बीजेपी की पार्टी मूल्यों के खिलाफ बताने के साथ ही अपने खिलाफ साजिश भी करार दिया था।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."