Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 9:36 am

लेटेस्ट न्यूज़

बलरामपुर – दो नगर परिषद और 3 नगर पंचायतों में चुनावी डुगडुगी बजते ही गरमाया माहौल, पहले चरण में होगा चुनाव 

12 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी कराई जा रही हैं। जिले की दो नगर परिषद और तीन नगर पंचायतों में चुनाव की डुगडुगी बज चुकी है। शहर में चुनावी प्रक्रिया को पूरा कराए जाने के साथ ही राजनीतिक समीकरण को साधने की कोशिश तेज हो गई है। नगर विकास विभाग की ओर से वार्डों का फाइनल आरक्षण रोस्टर जारी किए जाने के साथ ही सीट के दावेदार उभर कर सामने आ गए हैं। अध्यक्ष से लेकर वार्ड पार्षद बनने तक की होड़ में नेता लगे हुए हैं। जिले में सांसद से लेकर विधायकों तक के यहां अपने पक्ष में उम्मीदवारी कराने को लेकर होड़ मची हुई है। वहीं, जनसंपर्क भी अब तेज हो गया है।

जिले में नगर निकाय चुनाव की सरगर्मी नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही तेज हो गई है। दो नगर परिषद और तीन नगर पंचायतों में पहले चरण के लिए 4 मई को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए 17 अप्रैल तक नामांकन की प्रक्रिया को पूरा कराया जाना है। संभावित उम्मीदवार अपने पक्ष में वोटरों को एकजुट करते दिख रहे हैं। पार्टियों के संभावित उम्मीदवार टिकट कटने की स्थिति में लोगों के सहयोग से स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर उतरने के लिए लामबंदी करते दिख रहे हैं। पिछली बार शहर तक बाढ़ का असर दिखा था। इस कारण नगर निकायों में जलभराव और जलनिकासी का मुद्दा गरमाया हुआ है। निकायों के उम्मीदवारों की ओर से अभी से ही इसको लेकर दावों और हकीकत को दिखाने का दौर शुरू हो गया है।

बलरामपुर में नगर परिषद सीटों का आरक्षण

बलरामपुर नगर पालिका परिषद – 25 वार्ड – अनारक्षित

उतरौला नगर पालिका परिषद – 25 वार्ड – अनारक्षित

बलरापुर में नगर पंचायत सीटों का आरक्षण

तुलसीपुर नगर पंचायत – 15 वार्ड – महिला

पचपेड़वा नगर पंचायत – 16 वार्ड – अनारक्षित

गैंसड़ी नगर पंचायत – 15 वार्ड – अनारक्षित

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़