दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
गोंडा। आदर्श सद्भावना समिति उत्तर प्रदेश के बैनर तले आज दुल्हापुर बनकट स्थित आनंद नगर चौराहा पर रोजा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
रोजा इफ्तार कार्यक्रम में क्षेत्र के बाबा प्रेमदास व मुस्ताक अहमद के द्वारा संयुक्त रूप से इफ्तार कार्यक्रम शुरू किया गया। कार्यक्रम आयोजक सद्भावना समिति के प्रबंधक दिलीप शुक्ला ने कहा आज की परिस्थितियों में पूरे देश में जाति और धर्म के नाम पर आवाम नफरत में डूब चुका है। ऐसे सौहार्दपूर्ण आयोजन से आदर्श सद्भावना समिति मोहब्बत की दुकान खोलने का प्रयास कर रही है।
रोजा इफ्तारी में सभी रोजेदारों से अपील करते हुए सद्भावना समिति के प्रबंधक दिलीप शुक्ला ने कहा कि आप सब इस क्षेत्र में गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखने के लिए जिस तरह से आपसी एकता का परिचय देकर शांतिपूर्ण ढंग से सभी त्योहारों में मिलकर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं निश्चित रूप से इस क्षेत्र के सहयोग हम सबको और शांति बहाल में मदद देगा। उन्होंने मेहनौन विधानसभा क्षेत्र में विश्वविद्यालय की मांग को लेकर भी अपने द्वारा उठाए गए संघर्ष को आगे बढ़ाने में सभी जनों से सहयोग की अपेक्षा किया।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=JgDCa6C4tiw[/embedyt]
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यकों के नेता मुस्ताक अहमद, मजदूर नेता राजबहादुर ने संयुक्त रूप से यह वादा किया कि हम सभी एक दूसरे के त्योहारों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और देश के विकास में क्षेत्र में शैक्षणिक माहौल को कायम रखने सरकारी सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने में अपना पूर्ण रूप से जीवन समर्पित करेंगे।
इस कार्यक्रम में जनार्दन प्रसाद शुक्ला , लक्ष्मी प्रसाद शुक्ला पप्पू सिंह, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार शुक्ला, कल्लू वर्मा, रामकेवल वर्मा, सत्रोहन, दलित नेता राम कुमार, जाकिर अली तौकीर अहमद, जल्लू मास्टर, कुने मास्टर, कल्लू शाह , इंकबाल, अब्दुल कलाम, अब्दुल सलाम, बी पी सिंह, रमाकांत दुबे, विरजेश दुबे, राजेंद्र सिंह, चतुर सिंह, बब्बू शुक्ला, बबलू, असगर अली, नवसाद,डा रिजवान पिलली आदि लोग उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."