Explore

Search
Close this search box.

Search

20 January 2025 4:45 am

लेटेस्ट न्यूज़

गज़ब…होली की ऐसी मस्ती चढी ब्रजवासियों पर कि महज 48 घंटे में गटक लिए 10 करोड़ की शराब..

52 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट 

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा में होली के त्यौहार पर इस बार 10 करोड़ की शराब और बियर को ब्रजवासी गटक गए। पिछली साल क़रीब 4 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई थी। वहीं जिला आबकारी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि होली के त्यौहार पर करीब 10 करोड़ रुपये की शराब और बीयर की बिक्री हुई है।

10 करोड़ की शराब को गटक गए मथुरा के लोग

होली का त्योहार ब्रज वासियों के सिर पर चढ़कर बोला है। कोई रंग की मस्ती में नजर आया तो कोई भांग की मस्ती में दिखाई दिया। इस बार अंगूर की बेटी की भी बंपर बिक्री हुई। बियर की जिले में बंपर बिक्री के चलते सरकार को भी राजस्व का बड़ा लाभ हुआ है।

करोड़ों रुपए की शराब और बियर गटकी

ब्रज वासियों ने पिछले साल की अपेक्षा इस साल रिकॉर्ड तोड़ शराब और बीयर की खरीदारी की। 2022 की होली की अगर बात करें तो करीब 4 करोड़ रुपए की शराब और बियर की बिक्री जिले में हुई थी। 2023 की होली पर शराब कारोबारियों की बल्ले-बल्ले हो गई। ब्रजवासी इस होली के त्यौहार को मनाने के लिए करोड़ों रुपए की शराब और बियर गटक गए।

वहीं जिला आबकारी अधिकारी से जिले में शराब और बीयर की हुई बिक्री के बारे में जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि शराब और बीयर दोनों को मिलाकर करीब 10 करोड़ रुपए की बिक्री हुई है। उन्होंने कहा कि जिले की सभी मदिरा की दुकानों से रिवेन्यू मंगाया गया था। इस बार सरकार को भी अच्छा रेवेन्यू होली के त्यौहार पर मिला है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़