Gonda

बसंतोत्सव पर्व वन्देमातरम के स्टेंट व कृष्ण सुदामा मित्रता को देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

IMG_COM_20240207_0941_45_1881
IMG_COM_20240401_0936_20_9021
IMG_COM_20240405_0410_12_2691
7290186772562388103

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। जनपद गोण्डा के शिक्षा क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत कंपोज़िट विद्यालय पुरैना में गणतंत्र दिवस एवं बसन्त पञ्चमी के पावन पर्व का आयोजन समारोहपूर्वक मनाया गया।

IMG_COM_20231210_2108_40_5351

IMG_COM_20231210_2108_40_5351

IMG-20240404-WA1559

IMG-20240404-WA1559

IMG_COM_20240418_2148_28_1871

IMG_COM_20240418_2148_28_1871

कार्यक्रम का शुभारंभ कर्नलगंज विधानसभा क्षेत्र के जनप्रिय विधायक अजय सिंह के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं धूप-दीप प्रज्वलित करके किया गया।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक तिलकराम वर्मा के द्वारा किया गया।

कृष्ण सुदामा की मित्रता को देख तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजा पण्डाल

वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने कविता,देश भक्ति गीत,देश गीत एवं लोकगीत पर नृत्य तथा विद्यालय के बाल कलाकारों ने देशभक्ति गीत वन्दे मातरम के साथ स्टंट सीन करके दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी क्रम में दोस्ती की अद्भुत मिशाल पेश करते हुए भगवान कृष्ण एवं सुदामा की मित्रता का बहुत ही सुन्दर नाट्य मंचन किया। जिसका अतिथियों सहित उपस्थित दर्शको ने करतल ध्वनि के साथ बाल कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।

अन्त में सामूहिक राष्ट्रगान के साथ अतिथियों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

जनप्रिय विधायक अजय सिंह ने विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा की गई बहुत ही रोचक,संदेशात्मक,शिक्षाप्रद,के साथ साथ मनोरंजन के दृष्टिगत की गई प्रस्तुति की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुये शिक्षक समेत समस्त अभिभावकों एवं क्षेत्रवासियों को धन्यवाद देते हुये कहा कि सिर्फ मांटेसरी विद्यालय में ही प्रतिभायें नही पाई जाती हैं सरकारी विद्यालयों में भी प्रतिभावान बच्चों की कमी नही है सिर्फ निखारने वाला चाहिए।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान पुरैना प्रतिनिधि जनमेजय सिंह,देवनाथ सिंह,विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष शिव नारायन दूबे, सन्त बहादुर उर्फ पिंकू सिंह(प्रधान पसका), अनोद सिंह(प्रधान बनुवां), डब्लू सिंह, विनोद कुमार पाण्डेय (प्रधान परसपुर ग्रामीण), सूरज सिंह अकोहरी, भीम सिंह, अजय प्रताप सिंह (पप्पू सिंह), राकेश सिंह चौहान, माताप्रसाद मिश्रा, राजेश कुमार, महेश चन्द्र त्रिपाठी, राजीव कुमार दूबे, बृजनंदन आर्य, कन्हैया बख़्श सिंह, राधेश्याम लहरी, मनोज कुमार गुप्ता, शिव पूजन शुक्ला, महेश कुमार सहित समस्त छात्रों के अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Tags

samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
Back to top button
Close
Close