इरफान अली की रिपोर्ट
देवरिया। सलेमपुर डाक बंगला के पास कुछ लोगों का आशियाना बुलडोजर द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। इसके उपलक्ष में आज मानवाधिकार सहायता संघ के नगर अध्यक्ष गुड्डू मद्धेशिया के मकान को प्रशासन द्वारा गिरा दिया गया। नगर अध्यक्ष ने तुरंत अपने जिले के जिला अध्यक्ष गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रभारी अखिलेश कुमार जी को फोन करके बताए कि प्रशासन अभी हमें नोटिस देने के तुरंत बाद मकान को बुलडोजर के माध्यम से गिरा दिया तो यह बात सुनते ही प्रांत प्रभारी व जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार योगी तुरन्त अपने पदाधिकारियों के साथ वहाँ पहुँचे और पहुँच कर वहाँ पर अपने पदाधिकारी गुडू मदेशिया से बात करके उनसे नोटिस मांग कर पड़े जिसमे लिखा था कि दिनांक 09/01/2023 को नोटिस इनके पास होने चाहिए पर नोटिस इनको 17/01/2023 को नोटिस दिया गया है इसी दिन नोटिस देकर प्रशासन के माध्यम से दबंगई से बुलडोजर से इनके मकान को तोड़ दिया गया है इस पर नाराज मानव अधिकार सहायता संग के गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रभारी व जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार योगी ने कहा कि ये कैसा न्याय है यह मानव अधिकार का हनन हो रहा है और ये बिल्कुल प्रशासन ठीक नहीं कर रही हैं इनका परिवार इतनी बड़ी ठंडी मे कहा रहेगा अगर यही नोटिस 5 या 10 दिन के बाद आता तो इनको मौका मिलता कही और जगह रहने का और ये कही अपने व अपने परिवार को रहने की के लिए बेवस्था कर लेते पर इस समय ये कहा जायेंगे इतनी बड़ी ठंडी मे तुरंत प्रांत प्रभारी व जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार योगी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष श्री रोहित पांडे से बात किये और बात करने के तुरंत बाद वहाँ सभी लोगो से कहे की आप अभी तुरंत जिला अधिकारी से शिकायत पत्र के माध्यम से अवगत कराईये व मुख्यमंत्री पोर्टल पर एक शिकायत पत्र के माध्यम से आनलाइन करिये ताकि इनके खिलाफ सख्त से सख्त करवाई की जाए उक्त अवसर पर जिला मंत्री अमरेंद्र कुशवाहा तहसील अध्यक्ष अनुराग कुशवाहा नगर अध्यक्ष व मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."