Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 10:25 am

लेटेस्ट न्यूज़

मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट योजना में आज हरिहरपुर बनाम खरौंधा के बीच पहला सेमीफाइनल

37 पाठकों ने अब तक पढा

मुरारी पासवान की रिपोर्ट 

गढ़वा। झारखंड राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रत्येक जिला के प्रत्येक प्रखंड में हरेक पंचायत को आमंत्रित कर पंचायत स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट बालक बालिका प्रतियोगिता मैच खेलाया जा रहा है यह मैच 20 – 20 मिनट का खेलाया गया गया था।

कांडी प्रखंड अंतर्गत हो रहे मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट योजना में आज हरिहरपुर बनाम खरौंधा के बीच पहला सेमीफाइनल खेलना था। समय निर्धारित 10 बजे से था। नीयत समय पर हरिहरपुर टीम को नही पहुंचने के कारण खरौन्धा टीम को वॉक ओवर दिया गया। दूसरा सेमीफाइनल मैच घटहुआ कला पंचायत और खुटहेरिया पंचायत के बीच खेला गया जिसमे दोनो टीम की तरफ से 1–1 गोल के बराबरी पर खेला गया फिर जब गोल्डन चांस 5–5 मिनट का मिला इसके बाद कोई परिणाम नहीं निकला। तत्पश्चात दोनो टीम को ट्राई ब्रेकर दिया गया 4–1 की मुकाबले खुटहेरिया टीम ने सेमीफाइनल जीत कर फाइनल में जगह बना ली।

खुटहेरिया के नवयुवकों में बहुत उत्साह देखा गया। कल का फाइनल मैच खुटहेरिया बनाम खरौंधा के बीच खेला जाएगा समय 2 बजे से खेला जाएगा मैच के युवा प्रभारी ने दर्शको से अनुरोध की है की इस फाइनल फुटबॉल टूर्नामेंट को देखना न भूले कल का फुटबॉल मैच का फाइनल महामुकाबला है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़