Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 9:11 pm

लेटेस्ट न्यूज़

लिफ्ट के बहाने महिला को गाड़ी में बिठाकर किया दुष्कर्म, मामले को लेकर लोगों में भय

56 पाठकों ने अब तक पढा

मुरारी पासवान की रिपोर्ट 

गढ़वा। बेटी बहन की इज्जत आबरू बचाना मुश्किल हो गया है। लोग बाग रिश्तेदारी में भी जाने से डरने लगे हैं। बेटी बहन अगर रिश्तेदारी में भी जा रहे है तो लोग लिफ्ट देने के नाम पर बेटी बहन को उठा कर बलात्कार कर दे रहे हैं।

पूरे मानव जाति को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। घटना गढ़वा जिला के रंका थाना क्षेत्र के दौनादाग निवासी खादिम अंसारी की पुत्री सरजहां खातून ने अपने ऊपर दुष्कर्म करने के मामला को रंका थाना में दर्ज कराई है ।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि 29 नवंबर को मंगलवार की रात्रि में अपनी बहन के घर चैनपुर थाना के ग्राम बॉडीमें दीदी फूलजहां बीवी पति सैमुउद्दीन अंसारी के यहां जा रही थी ।बहन के यहां जाने के क्रम में रंका सलेया मार्ग के चारमुहान दुबाठ पर एक पिकअप सफेद कलर का गाड़ी रोक कर युवती को बैठा लिया । ड्राइवर बोला कि मुझे भी बॉडी जाना है। इसी बीच चालक तथा एक अन्य व्यक्ति बॉडी गाँव नहीं ले जाकर उसे सलेया जंगल में ले गया और वहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया।

थाना प्रभारी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मुस्तफा अंसारी पिता रफीक अंसारी ग्राम बाॅडी चैनपुर तथा एक अन्य व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज की गई है ।

थाना के अवर निरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि जल्द ही अपराधी को पकड़ लिया जाएगा भादवि की धारा 376 के तहत रंका थाना कांड संख्या 201 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़