राकेश तिवारी की रिपोर्ट
बस्तीः उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में अपनी बार गर्लफ्रेंड पर 3 करोड़ उड़ाकर चर्चा में आए शातिर नटवरलाल बजरंग बहादुर उर्फ सावन सिंह को पुलिस ने अरेस्ट किया है। उसके पास से एक टाटा सफारी, एक अवैध असलहा पुलिस ने बरामद किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संदिग्ध सफारी, जिसका नंबर प्लेट टूटा था, चेकिंग के लिए रोकना चाहा तो वह तेज रफ्तार से सफारी लेकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा करके बस्ती के छावनी थाना के हनुमानगंज तिराहे से उसे अरेस्ट कर लिया।
पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि पकड़ा गया शातिर नटवरलाल बजरंग बहादुर शातिर ठग है, जो एटीएम बदलकर लोगों को चूना लगाता है। यह मुंबई से अपनी गैंग चलाता था और इस गैंग के लोग पूरे देश में एटीएम बदलकर लोगों को चूना लगाते हैं।
पकड़ा गया गैंग लीडर बजरंग प्रतापगढ़ जिले के जेठवार का रहने वाला है और कानपुर यूनिवर्सिटी से बीए पास है। अपनी अय्याशी की लत की वजह से यह तब चर्चा में आया था, जब 12 दिसंबर 2020 को प्रयागराज पुलिस ने इस को अरेस्ट कर जेल भेजा था।
तब इसने पूछताछ के दौरान खुलासा किया था कि उस ने अपनी बार गर्लफ्रेंड पर 3 करोड़ रुपए लुटाए हैं। अपनी अय्याशी के लिए इसने एटीएम बदलकर ठगी करने वालों का बड़ा गिरोह बनाया और धीरे-धीरे यह गैंग पूरे देश में काम करने लगी। जो भी पैसा आता था, गैंग के मुखिया बजरंग बहादुर के पास उस का हिस्सा जाता था और उन पैसों से वह अय्याशी करता था और अपनी बार गर्लफ्रेंड पर पैसे लुटाता था।
बस्ती पुलिस को भी काफी समय से थी तलाश
बता दें कि यह गैंग बस्ती में भी कई जगह एटीएम बदलकर फ्रॉड कर चुका है। 26 अगस्त को पैकवलिया थाना क्षेत्र में फ्रॉड कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। पुलिस को काफी दिनों से इस गैंग की तलाश थी।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गैंग के सरगना को अरेस्ट किया। पकड़े गए अभियुक्त के ऊपर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। सीओ शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि शातिर ठग को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."