Explore

Search
Close this search box.

Search

15 March 2025 1:20 am

‘जेल चला जाऊंगा पर जमानत कभी नहीं कराऊंगा’…पतंजलि विवाद को लेकर नोटिस पर बिफरे सांसद बृजभूषण सिंह

54 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

गोंडा: बाबा रामदेव की तरफ से नोटिस मिलने के बाद कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर अपने तेवर सख्त कर लिए हैं। बुधवार को मीडिया से मुखातिब बृजभूषण सिंह ने कहा कि महर्षि पतंजलि के नाम के दुरुपयोग और बाबा रामदेव के नकली घी का प्रकरण अपने आप निकला है। ये बातें लगता है कि थोड़ा आगे बढ़ गईं और इसीलिए बाबा जी की तरफ से मुझे एक नोटिस आया है। मैं यह कहना चाहता हूं कि बृजभूषण सिंह और बाबा रामदेव के बीच कोई लड़ाई नहीं है। बृजभूषण सिंह खड़े हैं किसान हित में, जो महर्षि पतंजलि के नाम का दुरुपयोग हो रहा है उसके लिए खड़े हैं। हमारी कोई व्यक्तिगत स्पर्धा उनसे नहीं है। अगर मुझे जेल भी जाना पड़े तो मैं जिंदगी भर जेल में रहने को तैयार हूं। मैं जमानत नहीं कराऊंगा। अगर कोई कोर्ट मुझको रामदेव के प्रकरण में जेल भेजती है तो मैं नंदिनी नगर की धरती से खड़ा होकर बोलता हूं कि मैं जेल चला जाऊंगा, लेकिन जमानत नहीं कराऊंगा।

बृजभूषण सिंह ने कहा कि मुझे देश की अदालत पर भरोसा है, संविधान पर भरोसा है, इसलिए बाबा रामदेव या उनके चेले दुनिया को धमकावें पर हमको न धमकावें। हम देश हित में, समाज हित में, कुछ भी कर सकते हैं। हम यहां पर जो बैठे हैं एक सामान्य परिवार में पैदा हुए और 7 बार से गोंडा की जनता, बलरामपुर की जनता, कैसरगंज की जनता जो मुझे बना रही है। सांसद और विधायक मैं रामदेव की कृपा से नहीं बन रहा हूं। सांसद ने कहा कि जल्द ही मैं महर्षि पतंजलि की जन्मभूमि पर पूरे देश के संतों का आह्वान करूंगा और 7 दिन तक ये कार्यक्रम चलेगा।

उत्तराखंड सरकार और भारतीय सेना ने भी पतंजलि के कई प्रोडक्ट पर बैन लगा रखा है। इस प्रश्न का जवाब देते हुए सांसद बृज भूषण ने कहा कि सेना में पतंजलि के उत्पाद पर बैन है। कतर में पतंजलि के आयात को रोका जा चुका है। थाईलैंड और सिंगापुर में पतंजलि के सामान पर पाबंदी लग चुकी है। सांसद ने कहा कि बाबा रामदेव महर्षि पतंजलि के नाम का सदुपयोग कर रहे हैं या दुरुपयोग, इसका जिम्मा में अब देश के संतों को दे रहा हूं। बाबा रामदेव की करीबी राजीव दीक्षित की मौत पर सांसद ने कहा कि देश को संदेह है क्योंकि पोस्टमार्टम नहीं होने दिया था। उससे पहले गुरुजी शंकरदेव तो लापता ही हैं अब तक।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."