Explore

Search
Close this search box.

Search

6 February 2025 4:29 am

लेटेस्ट न्यूज़

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

44 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली की रिपोर्ट 

देवरिया। नेहरू युवा केन्द्र देवरिया के तत्वधान में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को विकास खण्ड लार के अंतर्गत स्वामी चंद्रशेखर गिरी बालिका विद्यालय मठ लार में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक देवव्रत पाण्डेय के नेतृत्व में किया गया।

प्रधानाचार्य अर्चना यादव ने विश्व एड्स दिवस को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 1988 से भारत सरकार विश्व एड्स दिवस के रूप में मानते आ रही है। जिसका मुख्य उद्देश्य मानव यौन संचारित रोगों से युवा पीढ़ी को जागरूक करते हुए मुक्ति दिलाना है और समाज को सशक्त करना है अगर युवा पीढ़ी जागरूक हो जाए तो इस घातक बीमारी से अपने जीवन को बचा सकते हैं और दूसरे को भी सुरक्षित जीवन जीने के लिए प्रेरित कर सकते है।

संचालन कर रहे सहायक अध्यापक श्रेय गौड़ ने कहा कि एड्स से बचने का सबसे महत्वपूर्ण तरीका जागरूकता ही है।

कार्यक्रम के दरम्यान उपस्थित समस्त छात्राओ को एड्स व संक्रमित रक्त से बचाव से संबंधित जानकारी देते हुए सावधानी व सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।

राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक देवव्रत पाण्डेय ने विश्व एड्स दिवस 2022 के थीम के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि विश्व एड्स दिवस हर साल राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है। इस दिवस पर यूनाइटेड नेशंस व कई सारी अन्य देश की सरकार और अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियां मिलकर एचआईवी से संबंधित एक खास थीम पर अभियान चलाने के लिए एक साथ जुड़ते हैं। इस साल एक्युलाइज थीम रखी गई है, इसका अर्थ समानता होता है। इस साल की थीम से हमारे समाज में फैली हुई असमानताओं को दूर करके एड्स को पूरी तरह से खत्म करने पर कदम बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।

उक्त अवसर पर अमरजीत यादव (लिपिक), राजेंद्र मौर्या सीमा यादव, पुनीता, आचल अर्पिता, प्रतिभा, सलोनी कुमारी समेत अनेक छात्राओं की उपस्थिति रही। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़