राकेश तिवारी की रिपोर्ट
एटा। यूपी पुलिस महकमे में भ्रष्टाचार के संगीन आरोप लगाते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट डाली गई। इसमें धुमरी चौकी प्रभारी पर तरह-तरह के कामों की वसूली की रेट लिस्ट जारी कर दी गई। इस पर चौकी प्रभारी ने अपने ऊपरी अधिकारियों को मामला संज्ञान में लाते हुए पोस्ट करने वाले को कानूनी नोटिस भेजने का दावा करते हुए आरोप के संबंध में साक्ष्य मांगे हैं। वहीं बाद में पोस्ट हटा ली गई।
जीतू ठाकुर नामक व्यक्ति के फेसबुक एकाउंट से डाली गई पोस्ट में थाना जैथरा क्षेत्र की चौकी धुमरी प्रभारी पर कई प्रकार के आरोप लगाए थे। इसमें सिलेंडर रीफिलिंग, आरा मशीन, पेड़ कटाई आदि कामों पर पुलिस की वसूली की रेट लिस्ट जारी कर दी गई। सोशल मीडिया पर वायरल होते-होते ये पोस्ट थाना पुलिस तक पहुंची तो सकते में आए धुमरी चौकी प्रभारी की ओर से पोस्ट डालने वाले को लीगल नोटिस भेजा गया है।
इसमें लगाए गए आरोपों का आधार और उनका पांच दिन में जवाब देने को कहा गया है। इसके समर्थन में साक्ष्य मांगे गए हैं नहीं तो कार्रवाई करने की बात कही गई है। उधर नोटिस मिलने के बाद वसूली लिस्ट को हटाकर दूसरी पोस्ट डाली गई, जिसमें कहा गया है कि हम जल्द ही पुलिस की हकीकत खोलेंगे।
जीतू ठाकुर ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमने पोस्ट डाली थी, आज हटा ली है। हमें जो नोटिस मिला है उसका जवाब दे रहे हैं। एसएसपी, उदय शंकर सिंह ने इस बारे में कहा कि सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट का मामला संज्ञान में आया है। जांच कराई जा रही है। हमने लीगल नोटिस भी दिया है। साक्ष्य मांगे गए हैं। अगर बिना साक्ष्यों के यह किया गया है तो कार्रवाई की जाएगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."