आनंद शर्मा की रिपोर्ट
टोंक. राजस्थान सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारी कल्याण संगठन की ओर से दीपावली स्नेह मिलन व जिला कार्यकारणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम पुलिस लाइन सभागार में आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप मात्र सिस्टम से रिटायर्ड हुए है,आप आज भी विभाग ओर समाज के लिए उतने ही उपयोगी है जितने की अपने सेवाकाल में थे।क्योंकि विभाग से सेवानिवृत्ति के बाद आप लोगो का अनुभव कम्युनिटी पुलिसिंग के रूप में कारगर साबित होगा ।
उन्होंने कहा कि कोई भी थानाधिकारी या पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य में कोताही बरते तो आप हमे बताये ताकि सुधार कर बेहतर आयाम स्थापित किये जा सके।
इस अवसर पर सगठन के जिला अध्यक्ष पूर्व dysp वृद्धिचंद गुर्जर ने पुलिस अधीक्षक से अन्य जिलों की भांति टोंक में भी सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को सम्बन्धित थाना क्षेत्र की CLG कमेटी का सदस्य बनाने का अनुरोध किया ।
कार्यक्रम के दौरान एएसपी भवानी सिंह राठौर,डीएसपी साले मोहम्मद, डीएसपी एससी एसटी सेल प्रदीप गोयल सहित वर्तमान और रिटायर्ड पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."