31 पाठकों ने अब तक पढा
संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत लमारी कला गांव में कांडी-मझिआंव मुख्य सड़क पर स्थित बिजली की पोल में एक बाइक की जबरदस्त टक्कर हुई। बाइक की संख्या JH14 H 7382 है। इस टक्कर में लमारी कला गांव निवासी भागीरथी साह का पुत्र रामपुकार साह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि प्रदीप चन्द्रवंशी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शनिवार की रात तकरीबन 9 बजे की है।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई। 108 एम्बुलेंस को फोन कर मंगवाया गया। इलाज हेतु घायल व्यक्ति को मझिआंव रेफरल अस्पताल भेजा गया। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची कांडी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। रविवार को पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल गढ़वा भेजा गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
Post Views: 29