Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 8:54 am

लेटेस्ट न्यूज़

घर से बेघर हो चुकी बुजुर्ग महिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्यों सताई हुई है ? पढ़िए इस खबर को

11 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली की रिपोर्ट 

देवरिया। भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के खामपार थाना अंतर्गत फफेलिया छपिया की रहने वाली 80 वर्ष से ऊपर की महिला नजमा उर्फ बुना पत्नी स्वर्गीय हदीस अंसारी के मकान में एक डिस्पेंसरी चलती थी। स्वास्थ्य विभाग भाटपार रानी के जांचकर्ताओं की घोर लापरवाही से उस डिस्पेंसरी युक्त मकान को सील कर दिया गया जिसमें वृद्ध महिला नजमा उर्फ बुना रहती है। इस वृद्ध महिला की स्थिति यह है कि यह महिला ठीक से अपने पैरों पर खड़ी भी नहीं हो पाती। उसको अपने घर से बेघर कर दिया गया। वृद्ध महिला अपने घर के पास प्लास्टिक तानकर इस भारी बरसात में बकरियों के साथ रह रही है।

स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी भाटपार रानी ने बताया कि जब डिस्पेंसरी को सील किया गया तो उस समय वह वृद्ध महिला नहीं थी। यह स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही दर्शाती है कि सील करने से पहले उस मकान में कोई और है कि नहीं रहता है कि नहीं इस संबंध में जांच कर लेना चाहिए परंतु स्वास्थ्य विभाग भाटपार रानी की टीम ने जांच नहीं किया।

इस संबंध में सीएमओ राजेश झा देवरिया ने बताया कि अगर महिला पहले से रहती थी तो यह घोर लापरवाही है पता करवाते हैं एक-दो दिनों में इस समस्या का निदान करवाता हूं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़