आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। परसपुर क्षेत्र के ग्राम सहजौरा में नवरात्रि पर्व दशहरा को लेकर श्री राम लीला समिति के तत्वावधान में सम्मय स्थान पर श्री रामलीला महोत्सव आयोजित किया गया है। ग्रामीण कलाकारों ने श्रीराम चरित मानस आधारित श्रीराम लीला का मनमोहक नाट्य रूपांतरण किया।
श्रीराम लीला समिति सहजौरा के संरक्षक प्रमोद मिश्र पूर्व प्रधान ने बताया कि रविवार को नारद मोह, रामजन्म एवम् राक्षसों के उत्पात प्रसंग पर नाट्य मंचन हुआ था। सोमवार को धनुष यज्ञ, राम विवाह, राम वनवास, केवट प्रसंग के साथ ही सीता हरण प्रसंग नाट्य मंचन देखने के लिए आसपास क्षेत्र के काफी संख्या में नर नारी बुजुर्ग व बच्चे शामिल रहे हैं। मंगलवार को जटायू उद्धार, श्री राम सुग्रीव मित्रता, लंका दहन, अक्षय कुमार वध लक्ष्मण शक्ति का प्रसंग एवम 5 अक्टूबर बुधवार को विजय दशमी दशहरा मेला में रावण कुंभकरण मेघनाथ के वध प्रसंग के साथ ही आतिशबाजी पुतला दहन कार्यक्रम होगा।
कार्यक्रम में मुख्य पात्र की भूमिका में उत्कर्ष मिश्र_ राम, दिलवर पांडे_लक्ष्मण, तारकेश्वर चौबे विश्वामित्र, मोटे राजा, शेर सिंह_रावण, अजय कुमार मिश्र बानाशुर, पवन कुमार पाण्डे राजा जनक, बबलू मिश्र राजा दशरथ, पुजारी पांडेय मंत्री और रामचेला लखपती पांडेय ताड़का, शशांक मिश्र खर अनुराग मिश्रा दूषण, अमन चौबे मारीच के अतिरिक्त राज दुबे, शिवम मिश्र, शिवांशु मिश्र ने भूमिका निर्वाह किया।
कमेटी सदस्यों में आनंद कुमार पाण्डेय अध्यक्ष विजय कुमार मिश्र, उपाध्यक्ष, अवधेश पांडेय मंत्री पवन पांडेय कोषाध्यक्ष, सोनू पांडेय महामंत्री के अलावा अशोक मिश्र, राजेंद्र दुबे, प्रभा शंकर मिश्र वकील, रामकुमार पांडेय, हरिप्रसाद पांडेय बेचई प्रसाद, सालिकराम, संनूलाल आदि लोग अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."