संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत सभी गांवों की पूजा पंडालों में दुर्गा पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बता दें कि सरकोनी पँचायत के सेमौरा गांव स्थित राधा-कृष्ण मंदिर के प्रांगण में नवयुवक कला संघ के तत्वधान में दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया था। जहां वाराणसी से चलकर पहुंचे विद्वान पंडित डॉक्टर अनमोल कुमार पांडेय के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा-अर्चना कराई गई। साथ ही उन्होंने अपने मुखार बिंद से प्रवचन का भी श्रवण कराया, जहां उनकी कथा का श्रवण कर श्रोता भाव विभोर हो गए।
पँचायत के युवा मुखिया सुबोध कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां तकरीबन 13-14 वर्षों से दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है। जहाँ सभी जाति वर्ग के लोग सौहार्दपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा में भाग लेते रहे हैं। वहीं सप्तमी से लेकर नवमी यानी तीन दिनों तक लगातार भंडारा व प्रवचन का आयोजन किया गया। जबकि नवमी तिथि को 51 कन्याओं को आयोजित भंडारा कार्यक्रम में शामिल कर उन्हें देवी का स्वरूप मानकर भोजन कराया गया। इस प्रकार हवन के साथ दुर्गा पूजा महोत्सव सभी जगहों पर सम्पन्न हुआ।
उपस्थित सभी लोगों के बीच प्रसाद का वितरण भी किया गया। मौके पर अध्यक्ष नीरज कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष रविकांत सिंह, गोरख गुप्ता, सचिव मदन कुमार गुप्ता, उपसचिव हरिओम कुमार, अंकित कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार, उप कोषाध्यक्ष सोनू कुमार ठाकुर, नंदन कुमार वर्मा, विशिष्ट सदस्य अशोक कुमार पांडेय, बीडीसी योगेंद्र बैठा व संदीप कुमार गुप्ता, लव कुमार रजक, सोनू यादव, सिंटू कुमार, ऋषि कुमार गुप्ता, मनीष कुमार गुप्ता, सोनू कुमार सोनी, गुलशन वर्मा, पंकज ठाकुर, अमित पांडेय, दुर्गेश सिंह, गुड्डू दास, आकाश सोनी, विनय ठाकुर, जित्येन्द्र कुमार उर्फ जीतू, कन्हैया चन्द्रवंशी, राकेश कुमार शुक्ला सहित कई अन्य सदस्य व ग्रामीण उपस्थित थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."