आर के मिश्रा की रिपोर्ट
परसपुर गोण्डा। थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत एक गाँव मे तालाब में डूबने से छह वर्षीय बालक की आकस्मिक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त घटना थाना परसपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम त्यौरासी के मजरा पंडित पुरवा से जुड़ी है। यहां के निवासी राजेश कुमार मिश्रा का छः वर्षीय पुत्र साहिल मिश्रा खेलते खेलते तालाब की तरफ चला गया। जिससे अचानक तालाब में गिरकर डूब गया। जिससे बालक की मौके पर ही मौत हो गयी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस मृत बालक के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया गया। उसी बीच लेखपाल रमेश कुमार वर्मा के साथ नायब तहसीलदार अनीश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम का जायजा लेते हुए जानकारी हासिल किया।
इस बावत नायब तहसीलदार ने बताया कि प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट उप जिलाधिकारी कर्नलगंज को भेजी जा रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."