Explore

Search
Close this search box.

Search

28 December 2024 3:30 pm

लेटेस्ट न्यूज़

शहर से ई रिक्शा करता था चोरी और नेपाल ले जा कर बेच देता था यह गैंग 

26 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

लखनऊ । सैरपुर थाना की पुलिस ने गुरुवार को चोरी के ई-रिक्शा पर दिन में रेकी कर रात में चोरी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से चोरी का ई-रिक्शा, तमंचा और नकदी बरामद हुई है।

सैरपुर इंस्पेक्टर अख्तियार अहमद के मुताबिक पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बाराबंकी निवासी सूरज कुमार रावत और सीतीपुर निवासी मनीराम को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक मंदिर के दानपात्र से चोरी का पैसा और छठा मील चौराहे के पास से चोरी गया ई-रिक्शा भी हुआ बरामद। यह लोग रात में बंद घरों और मंदिर के दान पात्र को निशाना बनाते थे।

शहर में ई-रिक्शा चोरी गिरोह के सात सदस्यों को जानकीपुरम पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया। यह लोग ई-रिक्शा को शहर चुरा कर नेपाल बार्डर तक ग्रामीण इलाकों में बेंचते थे। पुलिस को इनके पास से तीन ई-रिक्शा, आठ बैटरी और एक पिस्टल बरामद हुई है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी ने बताया कि जानकीपुरम पुलिस ने सीतापुर तंबौर निवासी जावेद, सामिर व सलमान, खैराबाद निवासी तालिब, सिंधौली के आदिल, सीतापुर मछरेहटा के विशाल चौरसिया और लखनऊ बीकेटी के जीशान गाजी को गिरफ्तार किया गया। यह लोग मिड़यांव में एक मकान में किराये पर रहकर दिन में रेकी करके रात को चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। इनके पास से जानकीपुरम से चोरी तीन ई-रिक्शा, आठ बैटरी ई रिक्शा, सात मोबाइल फोन, एक पिस्टल और एक तमंचा बरामद हुआ।

ग्रामीण इलाकों में सस्ते रिक्शों की मांग का उठा रहे थे फायदा

जावेद के मुताबिक ग्रामीण इलाकों में पुराने ई-रिक्शा आसानी से बिक जाते हैं। इसके चलते साथियों के साथ घरों के बाहर से ई-रिक्शा चोरी करने लगे। इनकी नेपाल बार्डर तक के लिंक रोड के गांवों में बिक्री करते थे।

शहर में 11 थाना क्षेत्रों में चोरी किए ई-रिक्शा, 12 दर्ज हैं मुकदमें

इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि गैंग का सरगना जावेद है। इसने शह के 11 थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।

जावेद के खिलाफ नामजद चार, सलमान के खिलाफ चार, समीर के खिलाफ एक और विशाल के खिलाफ एक मामला दर्ज है।

इनके अन्य जिलों के आपराधिक इतिहास के भी विषय में भी जानकारी की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़