Explore

Search

November 1, 2024 9:02 pm

विलंब जरूर हुआ, लेकिन राशन मिल गया, अब कोई शिक़ायत नहीं….

2 Views

संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलियारी पंचायत के बरवाडीह टोला के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार नरेश डीलर के दुकान में राशन वितरण में जो गतिरोध राशन के उठाव नही होने से पैदा हुआ था, वह गतिरोध दूर हो गया है। उक्त डीलर ने गुरुवार से अपने कार्डधारी लाभुकों के बीच जुलाई माह का राशन का वितरण शुरू कर दिया है।

राशन मिलने में देरी होने पर पिछले दिनों लाभुकों ने दुकानदार का विरोध किया था। एफसीआई गोदाम के मजदूरों ने पिछले कुछ महीनों से मजदूरी नही मिलने को लेकर हड़ताल पर चल रहे थे।मजदूरों ने गोदाम से राशन के उठाव पर रोक लगा रखी थी। पूर्व गोदाम प्रभारी नरेंद्र सिंह के हस्तक्षेप के बाद मजदूरी भुगतान का यह मामला गुरुवार को हल हो गया। उसके बाद गोदाम से राशन का उठाव शुरू हो चुका।

गोदाम बन्द रहने से प्रखंड के बहुत से जनवितरण प्रणाली के दुकानदार का राशन का उठाव बाधित था।अब धीरे-धीरे सभी दुकानदार राशन का उठाव कर लाभुकों के बीच राशन का वितरण शुरू कर दिया गया है।

बरवाडीह, ढेलकाडीह व सोनपुरा के कार्डधारी लाभुक दिनेश मेहता, प्रभु मेहता, विश्वनाथ राम, यदु राम, अमर राम, सुनीता देवी, उर्मिला देवी जनेश्वर राम, बचनी कुंवर, जगिया देवी, मोबिना बीबी, शुशीला देवी, कन्हाई शर्मा, बबलू राम, बचन यादव, दुर्गा साह, बचु साह सहित कई ने जानकारी देते हुए बताया कि नरेश डीलर ने हम सभी को जुलाई महीने का राशन व साड़ी-धोती भी वितरण कर दिए हैं। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."