सोना सोबरन योजना के तहत साड़ी-धोती व लुंगी का वितरण

74 पाठकों ने अब तक पढा

संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत राणाडीह पँचायत के सोहगाड़ा गांव स्थित जन वितरण प्रणाली की दुकान पर सोमवार को सोना सोबरन योजना के तहत साड़ी-धोती व लुंगी का वितरण किया गया।

बता दें कि दक्षिणी भाग- 05 की जिला परिषद सदस्य नेहा कुमारी, पँचायत मुखिया ललित बैठा, पँचायत समिति सदस्य उषा देवी ने 50 से अधिक लाभुकों के बीच साड़ी-धोती व लुंगी का वितरण सम्मलित रूप से किया। इस दौरान जिला परिषद सदस्य नेहा कुमारी ने लोगों को कहा कि सरकार द्वारा सोना सोबरन योजना के तहत साड़ी-धोती व लुंगी का वितरण किया जा रहा है। किसी को कोई दिक्कत हो तो बताएं, समस्या का समाधान अवश्य होगा। 

मुखिया ललित बैठा ने कहा कि सरकार की हर योजना को अंतिम लोगों तक पहुंचाई जाएगी व लाभ प्रदान किया जाएगा। साड़ी-धोती व लुंगी लेने वालों में माया देवी, शांति देवी, उदय पाल, चंदन कुमार, मानमती देवी, सुनीता देवी, सुरेश पाल, धनंजय राम सहित चार दर्जन से अधिक लाभुकों का नाम शामिल है। मौके पर जनवितरण प्रणाली के दुकानदार रामविजय राम, उपमुखिया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top