थाना प्रभारी को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित ; उत्कृष्ट कार्य करने हेतु दिया प्रशस्ति पत्र

70 पाठकों ने अब तक पढा

संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : जिले के कांडी थाना प्रभारी फैज रब्बानी अपने दायित्व का निर्वहन बखूबी तरीके से करते रहे हैं। विदित हो कि बीते 3 अगस्त को कांडी थाना क्षेत्र से अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य गुलशन चौधरी उर्फ छोटू की गिरफ्तारी की गई थी। साथ ही चोरी के 7 मोटरसाइकिल की बरामदगी भी की गई थी।

थाना प्रभारी फैज रब्बानी का उत्कृष्ट कार्य देखते हुए पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर उनके हौसले को बुलंद किया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कांडी थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने उक्त चोरी कांड का उदभेदन कर चोरों को गिरफ्तार व चोरी गई मोटरसाइकिल को बरामद करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जो एक जिम्मेदार व कर्तव्यनिष्ठ पुलिस पदाधिकारी होने का परिचायक है। श्री झा ने ने उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की है। साथ ही भविष्य में ऐसे ही उत्कृष्ट कार्य करने की अपेक्षा भी की है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top