आशिक बना हैवान ; दोस्तों के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म फिर मार डाला

73 पाठकों ने अब तक पढा

मुरारी पासवान की रिपोर्ट

गढ़वा। आशिक ने अपने ही माशूका को दोस्तो के साथ सामूहिक बलात्कार किया। जो आशिक अपनी प्रेमिका जान तक न्यौछावर करने की बात करता था वही आशिक अपने प्रेमिका की जान ले ली। 

जानकारी के मुताबिक आशिक माशूका को जंगल में अकेले बुलाया और फिर अपने दोस्तो को एक एक कर बुलाया और पहले माशूका के साथ सामूहिक बलात्कार किया और वह  किसी को न बताए इस लिए गला दबाकर उसकी हत्या कर दी ।

घटना गढ़वा जिला के धुरकी थाना अंतर्गत गनियारी कला गांव की बताई जा रही है। गांव के जंगल में स्थित घरघरवा पहाड़ के ऊपर 6 जून को एक शव बरामद हुआ था। पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार के मुताबिक शव सड़ने की स्थिति में मिली जिसे देखने से लगता था की शव दो तीन दिन पहले का है।

गनियारी कला की एक व्यक्ति ने शव को अपने लड़की के रूप में पहचान की। मृत युवती के पिता ने अपने ही गांव के दो लोगो के विरुद्ध धुरकी थाना में मामला दर्ज कराया।

एसपी श्री झा के अनुसार एक टीम गठित किया गया जिसमे दो नामजद अभियुक्त सहित उनके सहयोग से तीन अप्राथमिक दर्ज अभियुक्त भी गिरफ्तार किए गए।

गिरफ्तार युवक मंदीप की माशूका थी

आशिक मंदीप कोरवा ने बताया की हम लोगो का प्रेम प्रसंग करीब दो वर्षो से चल रहा था। बीच में अनबन होने के कारण हम अपने माशूका को अकेले जंगल में बुलाया और अपने सभी दोस्तो को भी बुलाया। हम लोगो ने बारी बारी से अपने प्रेमिका के साथ बलात्कार किया और वो किसी को कुछ न बताए इसलिए उसका गला दबाकर हत्या कर दी।

घटना में शामिल धर्मेंद्र यादव और मंदीप कोरवा पहले से मौजूद थे बाद में मंदीप अपने दोस्त विशुनदेव कोरवा, एक अन्य युवक और दो नाबालिक दोस्तो को भी बुलाया। सभी ने बारी बारी से युवती के साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने के भय से उसे गला दबा दिया।

एसपी की ओर से गठित टीम में पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार,थाना प्रभारी सदानंद कुमार, पुअनि राज बलभ कुमार पुअनि कृष्णा रजवार , एवम थाना के शस्त्र बल शामिल थे सभी गिरफ्तार अभियुक्तों ने घटना में संलिप्तता स्वीकार की है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top