ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट
बलिया। विद्यालय परिवार अभिभावकों तथा ग्रामसभा के लोगो के साथ तिरंगा पदयात्रा निकाली गयी ।देशभक्ति गीत , झंडा गान , और नारो से ग्रामसभा गूज रही थी । हर व्यक्ति , प्रत्येक बच्चा राष्ट भावना से ओत प्रोत था ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रतिमा उपाध्याय पीहू ने कहा कि पूरा देश आजादी का 75वा वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। इस को यादगार बनाने के लिए आप सभी अपने अपने घरों पर सम्मान तिरंगा ध्वज फहराएं।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान संतोष चौरसिया ने ग्राम वासियों से अपील करते हुए कहा कि आप सब तिरंगा ध्वज फहरायें। ग्रामसभा आपके साथ है। इस अवसर पर विद्यालय परिवार तथा ग्रामसभा के अभिभावक व सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."