आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। विगत शनिवार को दिन-दहाड़े नवाबगंज- अयोध्या मार्ग पर एक दुकान के सामने हुए शिक्षिका के अपहरण के मामले में स्थानीय पुलिस की कार्यशैली से क्षुब्ध होकर परिजनों ने पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन मंडल उपेंद्र कुमार अग्रवाल से मिलकर अपनी बेटी की सुरक्षित घर वापसी के लिए गुहार लगाई है। घटना से जहां परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं वहीं तीन दिन बीतने के बाद भी स्थानीय पुलिस को कोई सफलता नही मिली,सिर्फ लकीर पीटती नजर आ रही है, सूत्रों के अनुसार स्थानीय पुलिस टीमें बनाकर गुरुग्राम और गोरखपुर के रवाना तो कर दी है। लेकिन अपहरणकर्ता प्रशांत सिंह पुलिस से दो कदम आगे चलता दिखाई दे रहा है।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने जिम संचालक के जिम सेंटर सहित उसके मकान में बनी दुकानो को बंद करा कर अपहरणकर्ता पर दबाव बनाने का प्रयास कर रही है। किन्तु स्थानीय पुलिस सफलता से अभी भी कोसो दूर है l प्रशांत की दूसरी पत्नी पूजा सिंह घटना के समय अपने मायके में थी। घटना की जानकारी मिलने पर रविवार को वह अपने दोनों मासूम बच्चों के साथ स्थानीय थाने पर पंहुची। और अपनी आपबीती बताते हुए न्यायोचित कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."