Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 8:51 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पहली पत्नी का मामला निपटा नहीं कि जनाब रचाने चले थे दूसरी शादी, आगे पढ़िए क्या हुआ

21 पाठकों ने अब तक पढा

मुरारी पासवान की रिपोर्ट 

गढ़वा। अभी तक पहली पत्नी का मामला कोर्ट में विचाराधीन है सुनवाई चालू है लेकिन दूसरी लड़की लड़का से शादी करने के लिए तैयार है।

यह घटना गढ़वा जिला अंतर्गत अचला नवाडीह ग्राम निवासी कन्हाई राम पिता बदन राम जिन्होंने पहली पत्नी रहते हुए दूसरी लड़की से श्री बंशीधर मंदिर  में शादी कर रहे थे जहां किसी तरह दूसरी पत्नी को यह बात मालूम हुई तो मेराल थाना पहुंच कर बंशीधर थाना प्रभारी से बात की और किसी तरह शादी रुकवाई ।

पहली पत्नी रिंचू देवी पिता भोला राम मेराल थाना के मेराल गांव की है जिसकी शादी 2015 में कन्हाई राम से हुई थी शादी के एक वर्ष बाद कन्हाई राम ने दहेज में एक लाख और एक मोटरसाइकल मांग रहे थे नही देने के बाद लगभग चार साल पहले मुझे घर से भगाया और एक लाख रुपए सहित गहना चुराने का मुक़दमा दर्ज कराया मैं भी कन्हाई राम पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराई हूं । यह मामला चार वर्षो से गढ़वा  कोर्ट में चल रहा है।

जबकी दुसरी लड़की रमुना थाना के बहियार खुर्द निवासी लल्लू राम की लड़की सुनैना कुमारी से कर रहे थे मुझे पता चला तो शादी रोकवाकर दोनो को थाने के प्रशासन द्वारा थाना ले आए है।

क्या बताया कन्हाई राम ने

कन्हाई राम ने बताया की मैं मजदूरी करता हूं और रिंचु देवी मेरी पत्नी मंझीआव अस्पताल में एएनएम का कार्य करती है और नौकरी का धौंस दिखाती है

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़