फिर से ढिबरी जलाने को मजबूर हो गए हैं लोग साहब ट्रांसफार्मर ठीक करा दो….

82 पाठकों ने अब तक पढा

संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत सननी गांव तकरीबन एक महीने से अंधेरा में है। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण उक्त गांव के लोग अब पहले के जैसा ही ढिबरी युग में रहने को विवश हैं। ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग कर जल गया।

ग्रामीणों ने कहा कि शिकायत के बाद भी कोई जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में गुजर बसर करने वाले लोगों को पता नहीं चल रहा है कि वे कहां जाएं और क्या करें। ग्रामीणों ने कहा कि हम सब कब तक बिजली की समस्या से परेशान रहेंगे। ग्रामीणों ने बिजली की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top