Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 10:12 am

लेटेस्ट न्यूज़

ना कोई मान्यता ना आदेश और बांट रहे हैं ज्ञानोपदेश; फर्जी विद्यालयों पर प्रशासन का डंडा

14 पाठकों ने अब तक पढा

अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट 

सिद्धार्थनगर। बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। फर्जी विद्यालयों पर नकेल कसा जा रहा है। अब तक 148 विद्यालय बंद हो चुके हैं। 26 विद्यालयों ने आदेश के बाद भी विद्यालय बंद नहीं किया है। सभी को नोटिस थमाया गया है। नोटिस के बाद भी विद्यालय बंद न करने पर कार्रवाई की जाएगी।

बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय ने बिन मान्यता के संचालित हो रहे 26 विद्यालयों को बंद करने का नोटिस थमाया है। यह सभी फर्जी विद्यालय जिले के तीन ब्लॉकों में चल रहे हैं। जिसमें सर्वाधिक फर्जी विद्यालय खुनियांव ब्लॉक में है। जबकि इसके पहले भी बिना मान्यता के चल रहे 148 विद्यालयों को बंद कराया जा चुका है।

दरअसल, जिले में फर्जी विद्यालयों की बाढ़ है। शासन से फरमान जारी होने के बाद बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय ने जिले के सभी बीईओ को निर्देश जारी करते हुए मान्यता प्राप्त व बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों का सत्यापन कराया। इस सत्यापन में जिले भर में 174 विद्यालय बिना मान्यता के संचालित पाए गए। जिसमें से 148 विद्यालयों पर नकेल कसते हुए बंद करा दिया गया है और इन विद्यालयों के बच्चों को अगल-बगल के परिषदीय व अन्य विद्यालयों में समायोजित कर पढ़ाया जा रहा है। बीएसए द्वारा जारी चेतावनी के बाद भी 26 विद्यालय आदेश का उलंघन कर मनमर्जी के मुताबिक विद्यालय संचालित करते पाए गए हैं। इसमें खुनियांव ब्लॉक क्षेत्र में 12, लोटन में नौ व शोहरतगढ़ में पांच विद्यालय आदेश का उलंघन करते हुए पाए गए हैं। बीएसए ने सभी विद्यालयों को नोटिस थमाया है। नोटिस के बाद भी प्रबंधक व प्रधानाचार्य मनमर्जी करते पकड़े गए तो विभाग उनके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है।

इनको दी गई है नोटिस

शोहरतगढ़ ब्लॉक क्षेत्र में चंद्रा पब्लिक स्कूल छतहरी, मदरहना कमरुल उलूम तामील घिमरौली, मदरसा नुरुल उलूम सलफिया बढ़ैपुरवा, पीएनडी स्कूल मुडि़ला बुजुर्ग, अंश पब्लिक स्कूल डोहरिया बुजुर्ग शामिल है। इसके अलावा लोटन ब्लॉक क्षेत्र में ओरी यादव चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल एकडेंगवा, एसटीएस चिल्ड्रेन पब्लिक एकाडेमी महदेइया, बाल शिक्षा सदन, सहीला भगता, कृष्ण चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल डिहुलिया, मार्डन पब्लिक स्कूल खखरा बुजुर्ग, बाल शिक्षा निकेतन सैनुआ, दीपशिखा पब्लिक स्कूल मुडि़ली, चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल केसारी, कौशल्या देवी प्राथमिक विद्यालय पीकाकार शामिल है। जबकि खुनियांव ब्लॉक क्षेत्र में शकुंतला देवी क्षिक्षण संस्थान चौबेपुर समेत 12 विद्यालय शामिल है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़