ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट
बलिया । जीवन प्रदाता फाउंडेशन की तरफ से निशुल्क एंबुलेंस के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
चौक क्षेत्र सहित पार्क के पास कैंप लगाकर तमाम लोगों को जागरूक किया गया जिससे लोगों को बहुत सहयोग प्रदान होगी।
इसमें पटरी दुकानदार समिति द्वारा महामंत्री आकाश पटेल ने अपने संगठन की तरफ से समर्थन देते हुए सहयोग देने की बात कही और जीवन प्रदाता फाउंडेशन को धन्यवाद देते हुए उन्होंने उनके हौसला को बढ़ावा दिया साथ ही बलिया के तमाम संगठन से सहयोग करने की भी अपील किया।
सबसे बड़ी बात जीवन प्रदाता फाउंडेशन ने बताया कि पूरे भारत में आधुनिक तरीके का एंबुलेंस नहीं है जो ओला कैब द्वारा बुकिंग हो सके इसकी लांचिंग से की जा रही है जो कि लोगों के लिए 10 किलोमीटर तक की सुविधा दी जाएगी और कमजोर वर्ग के लिए पूरा निशुल्क होगी। डायरेक्ट कॉल पर सुविधा दी जाएगी और उन्हें ब्लड की भी आवश्यकता पड़े तो उपलब्ध कराई जाएगी!
इस दौरान ऋषभ गुप्ता-संस्थापक/निदेशक, नरेंद्र गुप्ता-उप निदेशक, अमरिंदम चतुर्वेदी-उप निदेशक, कुमार हर्षित-अध्यक्ष, अनुराग कुमार-उपाध्यक्ष, बिट्टू कुमार-संयोजक ब्लड डोनेशन, मदनी नसीम’मोरिस’-सह संयोजक ब्लड डोनेशन, अजित कुमार-सह संयोजक स्वास्थ्य विभाग, आर्यन ठाकुर-सह संयोजक शिक्षा, हर्षमित कुमार-सह संयोजक पर्यावरण विभाग, गौरव गुप्ता-सोशल मीडिया प्रभारी, सुधांशु ठाकुर-कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."