ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट
बलिया। नगर के महर्षि वाल्मीकि विद्यालय के प्रांगण में इस वर्ष हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में जिले में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली इंटरमीडिएट के परीक्षा की अंकित कुमार यादव सहित प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय के निदेशक एसडीसिंह एवं प्रधानाचार्य यशवंत सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है।
सम्मान समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से हुआ। इस अवसर पर हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में93.67 अंक अंकित कुमार ,नियान्श कुमार गुप्ता ने 91.50 प्रतिशत सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने 90 . 83%, अंकित यादव ने 90.प्रतिशत, और अनमोल जयसवाल को89.16प्रतिशत अंक पाकर पांचवे स्थान पर रहे।
इसी क्रम में इंटरमीडिएट परीक्षा में कु0प्रज्ञा ओझा 82.67अंक पाकर प्रथम स्थान पर रही जबकि पुजा चौबे 82.16प्रतिशत और आपूर्वा चौबे 82.2प्रतिशत और अन्नू यादव 81.4प्रतिशत के साथ ही अंकित प्रजापति 79.87प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवें स्थान के लिए सम्मानित किये गये।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डा. विजय नारायण सिंह उप प्रधानाचार्य राम हर्ष ओझा प्रवक्ता शैलेंद्र विनोद आशीष , निवेदिता आदि ने सभु छात्र छात्राओं के मंगल भविष्य की कामना किया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."