संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनपुरवा गांव में रविवार को स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में पीएलए की बैठक का आयोजन किया गया। सहिया साथी नीलम देवी, एएनएम कुमारी सावित्री, एकजूट संस्था के फील्ड सुपरवाइजर शुभम श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये।
इस कार्यक्रम में सोनपुरवा व अधौरा गांव की गर्भवती, धात्री व किशोरी बालिकाएं शामिल हुए। उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए सहिया साथी नीलम देवी ने कहा कि अपने बच्चों का नियमित जांच व देखभाल जरूरी है। बच्चों का कुपोषण का जांच बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि बच्चों को पौष्टिक भोजन खाने को मिले इस बात पर प्रत्येक माता पिता को ध्यान देने की आवश्यकता है।उपस्थित माताओं को बताया गया कि आपका बच्चा कुपोषित जन्म नही ले इसके लिए बच्चे की जन्म में कमसे कम 3 साल का अंतर होना बहुत जरूरी है। अगर किसी का भी बच्चा कुपोषित है तो उसे नजदीक के कुपोषण केंद्र में ले जाकर उसकी शारीरिक जांच कराना बहुत जरूरी है। गर्भवती महिलाएं अपनी खान पान पर नियमित ध्यान रखे। भोजन में हरा साग सब्जी व फल फूल का होना बहुत जरूरी है। साथ ही प्रत्येक एक महीना पर डॉक्टरी चेक अप कराना जरूरी है। बैठक में उपस्थित किशोरियों को भी कई जरूरी टिप्स दिया गया।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य सहिया रीना देवी, रीता कुंवर, मुन्नी देवी, आंगनबाडी सेविका द्रौपदी देवी, तारा देवी व ग्रामीण महिला रीता देवी, उषा कुंवर, रुखसाना बीबी सहित कई महिला शामिल थी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."