ब्यूरो रिपोर्ट
बदायूँ – स्वर्गीय श्री वीरेंद्र कुमार सक्सेना जी सेवानिवृत्त अभियन्ता लोकनिर्माण विभाग की स्मृति में काव्य दीप के द्वारा कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है ।
काव्यदीप समूह की संस्थापिका एवं स्व.श्री वीरेन्द्र कुमार सक्सेना जी की पुत्री दीप्ति सक्सेना ‘दीप’ के द्वारा ‘काव्यदीप- प्रथम दीप’ पुस्तक का संपादन किया गया है। इस पुस्तक के मुख्य पृष्ठ अनावरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद बदायूँ श्रीमती संघमित्रा मौर्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय विधायक बिल्सी पधार रहे हैं ।
कार्यक्रम में काव्यदीप की ऑनलाइन बाल पत्रिका दीया का अनावरण भी होगा। इसके साथ ही राजेश शर्मा बरेली, मुकेश कमल खंड शिक्षा अधिकारी बरेली एवं उमेश त्रिगुणायत पीलीभीत का काव्य क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु सम्मान किया जाएगा।
इसके पश्चात हरकीरत सिंह नोयडा, अहमद अमजदी बदायूँ, राजवीर सिंह बदायूँ , इक़बाल अहमद बदायूँ , अजीत रस्तोगी बदायूँ , प्रदीप वैरागी शाहजहाँपुर , सौरभ हिन्दुस्तानी बदायूँ , एवं मंच संचालक पवन शंखधार, बदायूँ कवि सम्मेलन हेतु आमंत्रित हैं ।
‘काव्यदीप- प्रथम दीप’ पुस्तक प्राप्त करने हेतु यहां क्लिक करें
कार्यक्रम 14.06.22 को स्काउट भवन बदायूँ में होगा |
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."