Explore

Search
Close this search box.

Search

15 January 2025 3:55 pm

लेटेस्ट न्यूज़

शर्मनाक ; कोर्ट परिसर में 60 वर्षीय वकील ने 20 वर्षीय युवती को दौड़ा दौड़ा कर पीटाई की, देखिए वीडियो ?

44 पाठकों ने अब तक पढा

पुनीत नौटियाल की रिपोर्ट

शहडोल,  मध्‍य प्रदेश के शहडोल जिले के व्यौहारी कोर्ट परिसर में एक वकील ने युवती के साथ मारपीट की। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है। जानकारी के मुताबिक, व्यौहारी के वकील भगवान सिंह ठाकुर ने गुरुवार को भारी भीड़ के बीच व्यौहारी कोर्ट परिसर में युवती के साथ मारपीट की है। कई अधिवक्ताओं और वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव भी किया, लेकिन अधिवक्ता ने लड़की के साथ मारपीट जारी रखी। भारती पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी गांव ढोंढा को कोर्ट परिसर के अंदर पीटा गया। 60 वर्षीय अधिवक्ता ने अदालत परिसर में लड़की की इतनी बेरहमी से पिटाई की जैसे कोई अपराधी करता है। इस घटना को देख वहां मौजूद लोग व अधिवक्ता हैरान रह गए लेकिन कोई खुलकर विरोध करने के लिए आगे नहीं आया। कोर्ट परिसर के लोगों ने बताया कि एक बेसहारा लड़की है जो किसी काम से वकील के यहां आई थी और अचानक मारपीट शुरू हो गई।

https://youtu.be/RVKkc0AiMUQ

घटना 5 मई शाम करीब चार बजे की है। बेसहारा लड़की कुछ परेशानी लेकर वकील के पास गई थी, जिससे अधिवक्ता भगवान सिंह ठाकुर नाराज हो गए और खुलेआम लड़की से मारपीट करने लगे। वीडियो के वायरल होने के बाद उम्मीद है कि कोर्ट इस मामले में संज्ञान लेगी। साथी पुलिस भी कार्रवाई करेगी। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। घटना डीलर में चर्चा का विषय बनी हुई है। अधिवक्ताओं के लिए अदालत परिसर में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देना निंदनीय है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़