विवेक कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
बहराइच। तहसीलदार नानपारा अमरचन्द वर्मा के न्यायालय पर व्याप्त अनियमिताओ व स्थान्तरण की मांग को लेकर एक बार फिर नानपारा अधिवक्ता संघ 20 अप्रैल लामबंद हुआ है। मांग न पूरी न होने पर गुरुवार को संघ ने नानपारा बहराइच राज्यमार्ग को जाम करते हुए तहसील दार नानपारा के खिलाफ जमकर नारे बाजी करते हुए उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
विगत वर्ष जुलाई में भी संघ ने तहसीलदार के विरुद्ध खोला था मोर्चा
नानपारा अधिवक्ता संघ ने विगत वर्ष जुलाई में अधिवक्ता चिन्ताराम तिवारी ने तहासिल दार की अदालत लर व्याप्त अनियमिताओ को लेकर संघ से शिकायत की थी। तब करीब 15 दिन के धरना प्रदर्शन में अधिवक्ता संघ ने समस्त न्यायालयो का बहिष्कार करते हए प्रदर्शन किया था। तत्कालीन उपजिलाधिकारी सूरज पटेल के हस्ताक्षेप के बाद प्रकरण शांत हुआ था।
बाईपास तिराहे से तहसीलदार चैम्बर तक जमकर नारे बाजी करते हुए चैम्बर का दरवाजा पीटा जिसपर राजस्व कर्मियों ने ऐसा करने से रोका ।
प्रदर्शन के दौरान छावनी में तब्दील रहा तहसील परिसर
प्रदर्शन के दौरान नानपारा तहसील परिसर मे प्रभारी निरीक्षक नानपारा चार उपनिरीक्ष, सहित दस आरक्षी मौजूद रहे।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष निरंकार जायसवाल ने बताया कि जब तक तहसीलदार क स्थान्तरण नही होगा हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा कल हम सभी गेट को जाम करंगे और किसी भी प्रशासनिक अधिकारी को परिसर में नही आने देंगे।
प्रदर्शन में महासचिव प्रेम कुमार त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयदीश श्रीवास्तव, अधिवक्ता रूपनारायण जायसवाल, रामदल वर्मा, राम नरेश पाण्डे, सन्तोष श्रीवास्तव, अनिल वर्मा, रूपेश मिश्रा, डीपी श्रीवास्तव, अनिल कुमार, अजय श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."