Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 10:38 am

लेटेस्ट न्यूज़

‘अपनी बेटी से शादी करवा दो वरना जान से मार डालूंगा’, धमकी देते हुए इस डकैत ने पढ़िए कैसा उतपात मचाया

40 पाठकों ने अब तक पढा

पुनीत नौटियाल की रिपोर्ट

चम्बल की घाटी में डकैतों के अपहरण, डकैती व फिरौती के किस्से आपने बहुत सुने होंगे, लेकिन इस बार एक अनोखा मामला सामने आया है। 15 हजार के इनामी डकैत का दिल एक युवती पर आ गया है,और वह उससे शादी रचाने पर आमदा है। अपनी शादी की हसरत पूरी करने के लिए डकैत अपने 4-5 साथियों को लेकर युवती के घर पहुंच गया।

डकैत ने युवती के पिता के साथ मारपीट करते हुए बेटी से शादी करने के लिए दवाब बनाया। यही नहीं डकैतों ने गांव में दहशत फैलाने की नीयत से अंधाधुंध फायरिंग भी की। मामला पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र के स्याही टेक गांव का है। इसके बाद ग्रामीण बुधवार की सुबह एकत्रित होकर थाने पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर डकैत कल्ली गुर्जर तथा उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार चम्बल में अतंक का पर्याय बने 15 हजार का इनामी डकैत कल्ली गुर्जर अपने 4-5 साथियों को लेकर मंगलवार की रात करीब 1.30 बजे पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र स्थित स्याही टेक गांव में पहुंच था। यहां पर इनामी डकैत ने गोपाल सिंह गुर्जर के घर पहुंचकर मारपीट की। इसके बाद उसने गोपाल गुर्जर को उसकी बेटी के साथ शादी करने की बात कहींब। शादी से मना करने पर डकैत उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर चला गया। 

दरअसल डकैत कल्ली गुर्जर का दिल गोपाल गुर्जर की बेटी पर आ गया है। बताया जा रहा है कि गोपाल गुर्जर इस डकैत कल्ली गुर्जर को अपने घर में शरण देता था और उसी दौरान इस डकैत की नजर जवान बेटी पर पड़ गई। गोपाल ने अब अपनी बेटी की शादी कहीं और तय कर दी है। यह बात जब डकैत कल्ली गुर्जर को पता लगी तो वह अपने साथियों  को लेकर उसके घर पहुंच गया। 

फायरिंग तथा मारपीट की घटना से ग्रामीणों में दजशत फैल गई। ग्रामीण आज सुबह एकजुट होकर पहाड़गढ़ थाने पहुंचे,और मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने ग्रामीणों की रिपोर्ट पर इनामी डकैत कल्ली गुर्जर तथा उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। 

इस मामले में पहाड़गढ़ थाना प्रभारी धर्मेंद्र गौर का कहना है कि इनामी डकैत कल्ली गुर्जर तथा उसके साथियों ने आज रात स्याही टेक गांव में गोपाल गुर्जर की मारपीट करते हुए फायरिंग की है। ग्रामीणों ने आज इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। डकैत कल्ली गुर्जर गांव के गोपाल गुर्जर की बेटी से शादी करना चाहता है। ग्रामीणों की रिपोर्ट पर डकैत तथा उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़